भिवानी में राजस्व विभाग के कर्मचारी से स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 70 हजार रुपए ठग लिए। उन्होंने घटना की शिकायत भिवानी साइबर थाना पुलिस से की। तोशाम में राजस्व विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात गांव ओबरा निवासी विकास सिंह बताया कि उसके व्ह
.
जिस पर हर रोज नए- नए ऑफर के साथ स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के बारे में बताया जा रहा था। इसके बाद एक व्हाट्सएप नंबर से इन्वेस्टमेंट के नाम पर चैट हुई और जिसमें बताया गया कि भेजी गई वेबसाइट पर एक आईडी बना लो। जो मैंने इस व्हाट्सएप नंबर के एडवाइजर के कहे अनुसार आईडी बना ली।
4 नवंबर किया था पहला इन्वेस्टमेंट एडवाइजर के कहे अनुसार, मुझसे एचडीएफसी बैंक खाता से 4 नवंबर को 20,000 और 5 नवंबर को 40,000 और 10,000 रुपए, कुल 70,000 रुपए स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर इन्वेस्टमेंट करवा लिया। उपरोक्त वेबसाइट पर बनी मेरी आईडी पर करीब एक लाख रुपए बताए गए। जिसके बाद व्हाट्सएप में बताया कि आपको इसके अलावा 10-12 इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी। उसके बाद आपको यह राशि मिल पाएगी।
जब मैने इन्वेस्टमेंट के नाम पर अपने दोस्तों को बताया तो मेरे दोस्तों ने मुझे बताया कि ये सब धोखाधड़ी है। आपको विश्वास में लेकर पैसे ऐंठने की स्कीम है। इसके बाद मैने एनसीआरपी पोर्टल पर एक्नॉलेजमेंट नंबर पर शिकायत दर्ज करवा दी। भिवानी साइबर थाना पुलिस ने विकास की शिकायत पर धारा 316(2), 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया है।