भिवानी में 38 वर्षीय एक व्यक्ति ने आज बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही खरक कलां पुलिस मौके पर पहुंची। उसके शव को भिवानी के सामान्य अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर कार्रवाई की है।
.
भिवानी के गांव खरक खुर्द निवासी 38 वर्षीय सुनील कुमार ने आज अपने घर पर फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे फांसी पर लटका देखा। घटना की सूचना खरक कलां पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। पुलिस ने वहां छानबीन की लेकिन उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला।
मृतक के पिता महिपाल ने पुलिस को बताया कि वह शादीशुदा था और खेती बाड़ी करता था। पिछले काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। खेती बाड़ी कर वह अपने परिवार का पालन पोषण करता था। पूरा परिवार उस पर ही आश्रित था। उसके 3 बच्चे हैं। खरक कलां पुलिस चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की।