श्रीनगर11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मोरारी बापू की कथा सुनने गया गुजरात का दल। लाल घेरे में पर्यटक जिन्हें आतंकियों ने गोली मारी।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी में गुजरात का एक पर्यटक भी घायल हुआ है। वहां मोरारी बापू की कथा हो रही थी। कथा सुनने गुजरात से 20 लोगों का दल गया था। 19 लोग सुरक्षित हैं। आतंकवादियों ने पर्यटकों से नाम पूछा और फिर गोली मारकर फरार हो गए। हमले में भावनगर से विनुभाई डाभी को गोली लगी है। उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमले में घायल हुए विनू डाभी के बेटे अश्विन डाभी ने बताया, 16 अप्रैल को मेरे पिता स्थानीय पर्यटकों के ग्रुप के साथ यहां से 15 दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर के लिए निकले थे। वहां मोरारी बापू की कथा सुनना था। फिर उसके बाद वैष्णो देवी के बाद उन्हें पंजाब और राजस्थान होते हुए 30 तारीख को भावनगर लौटना था।
आज सभी लोग पहलगाम गए थे। वहां अचानक हमला हुआ और मेरे पिताजी हमले में घायल हो गए और फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। अभी उनकी तबीयत स्थिर है। मां उनके साथ है। मैंने अपनी मां से बात की है।
अश्विन ने आगे बताया कि एडिशनल कलेक्टर ने भी फोन करके कहा है कि चिंता करने या घबराने की जरूरत नहीं है। हमें उम्मीद है कि पिताजी जल्द ही घर पहुंच जाएंगे। हम प्रशासन से यही उम्मीद करते हैं कि घायलों को जल्द से जल्द इलाज मिले।
अश्विन ने आगे बताया कि ग्रुप के 20 लोगों में से अधिकतर वरिष्ठ नागरिक थे, तथा उनमें केवल पांच युवा थे।
भावनगर कलेक्टर डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में ही आतंकी हमला हुआ है, जिसमें पिता घायल हुए हैं।
भावनगर ग्रुप के 20 सदस्यों की सूची
विनुभाई त्रिभुवनभाई डाभी,लीलाबेन विनुभाई दाभी,धीरूभाई डायाभाई बराड, मंजुलाबेन धीरूभाई बराड, महासुखभाई राठौड़, पुष्पाबेन महासुखभाई राठौड़, हरेशभाई नानजीभाई वाघेला, ख़ुशी हरेशभाई वाघेला, अस्मिताबेन हरेशभाई वाघेला, यतीशभाई सुधीरभाई परमार, मुस्कान यतीशभाई परमार, काजलबेन यतीशभाई परमार, मंजूबेन हरजीभाई नाथानी, सार्थक मनोजभाई नाथानी, हरजीभाई भगवानभाई नाथानी, हर्षदभाई भगवानभाई नाथानी, चंदूभाई जेरामभाई बराड, चंदूभाई तुलसीभाई बराड, गीताबेन चंदूभाई बराड।
—————
ये खबर भी पढ़ें जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला, 26 मौतें:आतंकियों ने टूरिस्ट के नाम पूछकर गोली मारी, इजराइल-इटली के 2 टूरिस्ट मारे गए

जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक यूएई और एक नेपाल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं। पढ़ें पूरी खबर…