Bhaskar’s assessment is 100% correct | बिहार उपचुनाव-भास्कर का आंकलन 100% सही: हमने बताया था- बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ में NDA का पलड़ा भारी, तरारी में माले साफ होगी, वही हुआ – Patna News

बिहार की चार विधानसभा सीटों इमामगंज, तरारी, बेलागंज और रामगढ़ में एनडीए की जीत हुई है। भास्कर ने 12 दिन पहले अपने आंकलन में बताया था कि, 4 में 3 सीटें एनडीए के खाते में जा सकती हैं। एक सीट पर कड़ी टक्कर का अनुमान जताया था।

.

आज यानि शनिवार को आए नतीजों में भी यही नजर आया। हमने इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ में एनडीए की जीत की संभावना जताई थी, इन तीनों ही सीटों पर एनडीए की जीत हुई है। हमने बताया था कि, इस बार तरारी से माले का सूपड़ा साफ हो सकता है। यही हुआ, यहां माले हार गई। यानी भास्कर का आंकलन 100 फीसदी सही साबित हुआ।

भास्कर के आंकलन में ये भी पता चला था कि, पहली बार चुनाव लड़ रही जनसुराज का एक भी सीट जीतना मुश्किल है, लेकिन वो वोट काटती जरूर दिख रही है। यही हुआ। जनसुराज खुद तो कोई सीट नहीं जीती लेकिन उसने महागठबंधन को भारी नुकसान पहुंचाया। चार में से जिन 3 सीटों पर पहले महागठबंधन था, वहीं अब एक पर भी नहीं रह गया।

11 नवंबर को मंडे स्पेशल में हमने इस आंकलन को प्रकाशित किया था।

11 नवंबर को मंडे स्पेशल में हमने इस आंकलन को प्रकाशित किया था।

भास्कर के आंकलन की 2 खास बातें…

1. हमने बताया था कि, प्रशांत किशोर की पार्टी आरजेडी के मुस्लिम वोटबैंक में सेंधमारी करती दिख रही है। ऐसा ही इमामगंज, बेलागंज, रामगढ़ और तरारी में हुआ। इमामगंज में तो RJD की हार की वजह ही जनसुराज रही।

2. हमने बताया था कि तरारी विधानसभा सीट से इस माले इस बार साफ होगी। माले इस सीट को तीसरी बार अपने कब्जे में करना चाह रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। माले को यहां 10 हजार से ज्यादा वोटों से हार मिली है।

आगे आंकड़ों में समझिए जनसुराज का परफॉर्मेंस और RJD को कितना नुकसान पहुंचाया

ये खबर भी पढ़िए…

बिहार की सभी 4 सीटों पर NDA की जीत:इमामगंज से मांझी की बहू, तरारी से बाहुबली के बेटे ने मारी बाजी; जनसुराज तीसरे नंबर पर

बिहार में सभी 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। चारों सीटों पर NDA ने जीत दर्ज की है। इमामगंज में जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने राजद के रौशन मांझी को 5,945 वोटों से हराया, तो वहीं तरारी से बाहुबली सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत ने जीत दर्ज की। उन्हें कुल 78,755 वोट मिले। विशाल प्रशांत ने माले कैंडिडेट को 10 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी। बेलागंज में जदयू की मनोरमा देवी ने भी जीत हासिल की है। उन्होंने राजद के विश्वनाथ सिंह को 21,391 वोटों से हराया। पूरी खबर पढ़िए

यादव–मुस्लिम बहुल सीट तक नहीं बचा पाई RJD:मुस्लिम वोटों में जनसुराज की सेंधमारी, कहां चूक गए तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, और यह चारों ही सीटें एनडीए ने जीत ली हैं। यह महागठबंधन के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि इन 4 में से 3 सीटों पर महागठबंधन का कब्जा था। नतीजों ने तेजस्वी यादव की रणनीति पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं जनसुराज भले ही चुनाव जीत नहीं सकी, लेकिन उसे जो वोट मिले, इससे पता चल रहा है कि उसने महागठबंधन को झटका दिया है। जिसका सीधा फायदा एनडीए को मिला है। पूरी खबर पढ़िए

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *