- Hindi News
- National
- Bhaskar Morning News Brief; Yuzvendra Chahal Dhanashree Divorce | Nagpur Violence Mastermind
1 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर किसान आंदोलन से जुड़ी रही, पंजाब पुलिस ने 13 महीने बाद शंभू-खनौरी बॉर्डर खाली कराया। एक खबर नागपुर हिंसा से जुड़ी रही।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर…
- राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस की यूपी के सुल्तानपुर कोर्ट में सुनवाई होगी। उन पर 2018 में कर्नाटक में चुनावी सभा के दौरान अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. पुलिस ने किसानों से शंभू-खनौरी बॉर्डर खाली कराया, 13 महीने से आंदोलन कर रहे थे

शंभू बॉर्डर पर बुलडोजर से किसानों के टेंट हटाए गए। प्रदर्शनकारियों को हटाती पुलिस।
पंजाब पुलिस ने 13 महीने से बंद हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर खोल दिए हैं। आंदोलन कर रहे किसानों को भी हटा दिया गया है। इससे पहले किसानों और केंद्र सरकार के बीच 7वीं वार्ता बेनतीजा रही। इसमें किसान नेता समेत कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी शामिल हुए। मीटिंग में पंजाब सरकार ने किसानों को बॉर्डर खाली करने को कहा, लेकिन किसान नेता नहीं माने। बैठक के बाद किसान नेता सरवण पंधेर और जगजीत डल्लेवाल समेत 200 लोगों को हिरासत में लिया गया।

2. चहल और धनश्री के तलाक पर फैसला आज, बॉम्बे हाईकोर्ट का फैमिली कोर्ट को आदेश

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 11 दिसंबर 2020 को हुई थी।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तलाक याचिका पर फैसला करने का आदेश फैमिली कोर्ट को दिया है। फैमिली कोर्ट आज फैसला सुनाएगी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड माफ करते हुए कहा कि दोनों ढाई साल से अलग-अलग रह रहे हैं। दोनों ने इस साल 5 फरवरी को तलाक की अर्जी लगाई थी। चहल सेटलमेंट के तौर पर धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए देंगे।
चहल की याचिका क्या थी: चहल ने फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उन्होंने धनश्री को सेटलमेंट की आधी रकम दे दी है। इसलिए उनके कूलिंग ऑफ पीरियड माफ कर दिया जाए। जिसे हाईकोर्ट ने मान लिया है। कूलिंग पीरियड में पति-पत्नी को 6 महीने तक कुछ समय साथ रहने का आदेश दिया जाता है। जिसमें दोनों पक्षों को तलाक पर फिर सोचने का समय दिया जाता है।
चहल 21 मार्च से IPL खेलेंगे: चहल अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। जनवरी 2023 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे, जबकि अगस्त 2023 में आखिरी टी-20 खेला था। चहल 21 मार्च से शुरू हो रहे IPL में पंजाब किंग्स की ओर से खेलेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड अरेस्ट, फडणवीस बोले- चादर पर कुरान की आयत नहीं लिखी थी

नागपुर में 17 मार्च को हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 500 से ज्यादा दंगाइयों को इकट्ठा करने आरोप है। वहीं महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा, ‘चादर पर कुरान की आयत नहीं लिखी थी, इसे लेकर अफवाह फैलाई गई।’
नागपुर में हिंसा क्यों भड़की: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने औरंगजेब के पुतले के साथ एक चादर भी जलाई थी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विशेष समुदाय के लोग चौराहे पर जमा हो गए। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में हिंसा होने लगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. सूर्या CSK के खिलाफ MI की कप्तानी करेंगे, कप्तान पंड्या पर एक मैच का बैन है

सूर्या इस समय भारतीय टी-20 टीम का कप्तान है।
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में मुंबई की कप्तानी हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव करेंगे। हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा हुआ है। यह बैन पिछले सीजन में MI के आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट के कारण लगा था। अगले मुकाबले से पंड्या फिर कमान संभाल लेंगे। IPL का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा।
चोट की वजह से बुमराह भी नहीं खेलेंगे: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से लीग के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे। मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने इसे टीम के लिए चुनौती बताया। बुमराह अभी बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. UPI इंसेंटिव स्कीम एक साल के लिए बढ़ी, 2 हजार रुपए के ट्रांजैक्शन पर दुकानदार को ₹3 मिलेंगे केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को प्रमोट करने के लिए चल रही इंसेंटिव स्कीम 31 मार्च 2026 तक के लिए बढ़ा दी है। इस स्कीम में रुपे डेबिट कार्ड और BHIM-UPI के जरिए 2,000 रुपए तक के पर्सन टू मर्चेंट (P2M) ट्रांजैक्शन करने पर छोटे दुकानदारों को 0.15% इंसेंटिव मिलेगा।
क्या है P2M ट्रांजैक्शन: पर्सन टू मर्चेंट UPI ट्रांजैक्शन का मतलब है व्यापारी और ग्राहक के बीच किया गया UPI ट्रांजैक्शन है। यह स्कीम 1 अप्रैल 2021 से लागू है। रूपे डेबिट कार्ड को प्रमोट करने का सीधा असर ग्लोबल पेमेंट कंपनीज वीजा और मास्टरकार्ड पर पड़ेगा। इंसेंटिव स्कीम पर एक साल में करीब 1,500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. इजराइल ने गाजा में हमास के PM को मारा, एक दिन पहले एयरस्ट्राइक में 413 लोग मारे थे

इजराइल ने उन चारों हमास लीडर्स की तस्वीर जारी की, जिन्हें स्ट्राइक में मार गिराया है।
इजराइल ने गाजा में हमास के प्रधानमंत्री इस्साम दिब अब्दुल्ला अल-दालीस को मार गिराया। अब्दुल्ला के पास हमास के संगठन और इसकी गतिविधियों की जिम्मेदारी थी। इजराइल ने हवाई हमलों में हमास के 3 टॉप लीडर्स को भी मार गिराया है। इजराइल ने 19 जनवरी से चल रहा सीजफायर 18 मार्च को खत्म किया था। इस दौरान हुई एयरस्ट्राइक में 400 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए थे।
भारत ने गाजा के हालात पर चिंता जताई: भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हम गाजा के हालात को लेकर चिंतित हैं। गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता मिलती रहनी चाहिए। ये जरूरी है कि सभी बंधकों को रिहा किया जाए।’ हमास की कैद में फिलहाल 59 इजराइली बंधक है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. यूक्रेन जंग पर ट्रम्प की जेलेंस्की से 1 घंटे बातचीत, कहा- अमेरिकी विदेश मंत्री जल्द डिटेल देंगे यूक्रेन जंग पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से 1 घंटे बात की। इसके बाद ट्रम्प ने सिर्फ इतना कहा-

हम पूरी तरह से सही रास्ते पर हैं। मैं विदेश मंत्री मार्को रुबियो और NSA माइकल वाल्ट्ज से जल्द इस बातचीत की डिटेल सार्वजनिक करने के लिए कहूंगा।
एक दिन पहले ट्रम्प-पुतिन ने बात की थी: 18 मार्च को ट्रम्प ने यूक्रेन जंग रोकने को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन को भी फोन किया था। इसके बाद पुतिन ने कहा था कि वो अगले 30 दिनों तक यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर हमला नहीं करेंगे। 19 मार्च को रूस और यूक्रेन के बीच 175-175 कैदियों की अदला-बदली हुई है।
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- स्पोर्ट्स: इंडियन क्रिकेटर्स को फैमिली से जुड़े नियमों में राहत नहीं: BCCI बोला- खास सिचुएशन में फैसला बदलेंगे; कोहली ने कहा था, परिवार का साथ जरूरी (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: शिवसेना-UBT बोली- भाजपा के पेट में नया शिवाजी पल रहा: इतिहास खत्म करने की कोशिश; BJP सांसद बोले थे- मोदी हमारे छत्रपति शिवाजी (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: केंद्रीय मंत्री बोले- मोदी सरकार में आतंकी घटनाएं 71% घटीं: आतंकी जेल या जहन्नुम जा रहे; सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र पर कोई प्रस्ताव नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: सोने ने ₹88,680 का ऑलटाइम हाई बनाया: चांदी ₹432 गिरकर ₹99,968 किलो पर आई, ₹92 हजार तक जा सकता है सोना (पढ़ें पूरी खबर)
- लैंड फॉर जॉब केस: ‘लालू जी, राबड़ी-मीसा को सस्ते में जमीनें क्यों मिलीं’: 4 घंटे तक ED ने किए सवाल-जवाब, पूछा- रजिस्ट्री के बाद कैंडिडेट्स को नौकरी मिली, ऐसा कैसे (पढ़ें पूरी खबर)
- मणिपुर: जनजातीय हिंसा में एक व्यक्ति की मौत: हमार जनजाति के युवकों ने जोमी झंडा उतारा, विवाद बढ़ा; सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…
7 साल की सम्युक्ता सबसे कम उम्र की ताइक्वांडो ट्रेनर

तमिलनाडु के मदुरै की 7 साल की सम्युक्ता नारायणन सबसे कम उम्र की ताइक्वांडो इंस्ट्रक्टर हैं। इसके लिए सम्युक्ता को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है। 7 साल 270 दिन की सम्युक्ता के पास अब कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हैं। इनमें 30 सेकंड में 29 जलती हुई ईंटें तोड़ना और एक ही किक से 7 मार्बल स्लैब तोड़ने का रिकॉर्ड शामिल है।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- IPL टीमों की स्ट्रेंथ-वीकनेस: स्पिनर्स चेन्नई की ताकत, मुंबई की बैटिंग मजबूत:हैदराबाद का बैटिंग ऑर्डर सबसे दमदार, कोलकाता में वर्ल्ड क्लास फिनिशर्स
- मुगल बादशाह ने खुद चुनी थी दफन की जगह, वसीयत में कहा था – खाली जगह पर दफनाना, सिर खुला रखना
- एक चादर जली और सुलग उठा नागपुर: बाबरी ढही तो भी शांत था शहर, वीडियो वायरल कर दंगा फैलाने वाले कौन
- मर्चेंट नेवी ऑफिसर की पत्नी ने पति की हत्या की: बॉडी के 4 टुकड़े किए, 12 दिन बॉयफ्रेंड के साथ घूमी; इंस्टाग्राम पर वीडियो-फोटो डालती रही
- सुनीता का 8-दिन का मिशन कैसे 9 महीने में बदला: स्पेस स्टेशन में इतने महीने क्या किया? 7 सवाल-जवाब में पूरा मिशन
- क्या बाबरी मस्जिद जैसा होगा औरंगजेब की कब्र का हाल: खुल्दाबाद के लोग बोले- सरकार हमारी रोजी-रोटी का सोचे, कब्र टूटी तो खाएंगे क्या
- सेहतनामा- आंखों का फड़कना सिर्फ थकान नहीं, हो सकती बीमारी: ब्लेफरोस्पाज्म में आंखों की मसल्स पर कंट्रोल खत्म होता, डॉक्टर से जानें इलाज और बचाव
- फिल्म प्रोजेक्शन के पुराने दिनों की अनसुनी कहानियां: जब शोले सिर्फ चार प्रिंट से रिलीज हुई थी, बाइक पर प्रिंट लेकर दौड़ते थे थिएटर से थिएटर




इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

वृष राशि के लोगों को कारोबार में नए ऑर्डर और फायदा मिलने की संभावना है। मिथुन राशि के लोगों को रुका पैसा मिल सकता है। जानिए आज का राशिफल…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…