Bharmaur Dalhousie | 2.5 kg drug seized | Police checking | डलहौजी में ढाई किलो चरस बरामद: गणतंत्र दिवस पर पुलिस कर रही थी चेकिंग, कार छोड़कर जंगल में भागा नशा तस्कर – Bharmour News

चंबा जिले के डलहौजी में गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर की जा रही नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी। एनएच 154 A पर सुकडांईबांई में पुलिस द्वारा की जा रही जांच के दौरान एक संदिग्ध कार से 2 किलो 570 ग्राम चरस बरामद की गई।

.

थाना प्रभारी जगबीर सिंह के नेतृत्व में शनिवार को चल रही इस कार्रवाई में एक सफेद मारुति अल्टो कार को रोका गया।घटना में दिलचस्प मोड़ तब आया जब कार चालक बड़ी ही चतुराई से कार से उतरा और मौका देखकर घने जंगल की तरफ भाग निकला। पुलिस ने तत्काल पीछा किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार होने में सफल रहा। कार की तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में चरस मिली।

चेकिंग के दौरान गाड़ी को कब्जे में लेती पुलिस

चेकिंग के दौरान गाड़ी को कब्जे में लेती पुलिस

डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि कार के दस्तावेजों से आरोपी की पहचान राकेश कुमार पुत्र प्यार सिंह के रूप में हुई है, जो चंबा जिले के चुराह तहसील के कलहेल गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 और 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है और आरोपी की गहन तलाश जारी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *