Bharat Ratna Karpuri Thakur’s 101st birth anniversary on 24 January | भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती 24 जनवरी को: भोपाल के सेन महाराज चौक पर होगा विशेष कार्यक्रम, समाज के गणमान्य लोग होंगे शामिल – Bhopal News

भोपाल में सेन महाराज चौक पर भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती 24 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसमें सेन समाज के सभी पदाधिकारी और समाजसेवी शामिल होंगे।

.

इसकी घोषणा सेन समाज संयुक्त कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास ने 68वें साप्ताहिक श्रृंगार दर्शन कार्यक्रम के दौरान की। इस अवसर पर श्रीवास जी की वैवाहिक वर्षगांठ भी मनाई गई, जिसमें संरक्षक शंकरलाल सराठे, श्रृंगार दर्शन के संयोजक मन्नूलाल श्रीवास और जिला महामंत्री दीपक सराठे सहित अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें और उनकी पत्नी माधुरी श्रीवास को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में प्रदेश सांस्कृतिक सचिव रामेश्वरदयाल सेन, जिला प्रवक्ता प्रकाश सराठे, जिला संगठन मंत्री दिलीप आसोलकर, मदन सराठे, गिरधारीलाल सराठे, कमलेश सेन, केशव सेन, नत्थूलाल सेन, रामस्वरूप श्रीवास सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। मुख्य यजमान श्याम सेन के सौजन्य से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *