Bhaiya Ji Trailer: Manoj Bajpayee Looks Intense | फिल्म भैया जी’ का ट्रेलर रिलीज: मनोज बाजपेयी का नेवरसीन एक्शन अवतार; फावड़ा लेकर दुश्मनों से लड़ते दिखे

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म भैया जी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में मनोज का नेवरसीन एक्शन अवतार देखने को मिला है। पहली बार मनोज को इंटेंस एक्शन करते देखा जाएगा। खास बात यह है कि भैया जी मनोज की 100वीं फिल्म है। फिल्म को अपूर्व सिंह कार्की डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 24 मई, 2024 को रिलीज होगी।

जैसा कि ट्रेलर में दिखाया है, इसकी कहानी बिहार के बैकग्राउंड पर बेस्ड होगी। मनोज बाजपेयी यानी भैया जी कैसे अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए नरसंहार पर उतर जाता है। ट्रेलर में एक डायलॉग है- अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा। इस डायलॉग से साफ है कि फिल्म कितनी एक्शन पैक्ड होने वाली है। ट्रेलर में मनोज और विलेन बने सुविंदर पाल विक्की का तगड़ा फेस ऑफ देखने को मिला। मनोज फावड़ा लेकर दुश्मनों से लड़ते दिखाई दिए।

भैया जी मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म होने जा रही है।

भैया जी मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म होने जा रही है।

मनोज बाजपेयी को जहां तक संजीदा रोल में ही देखा जाता है। हालांकि सीरीज फैमिली मैन और तेवर जैसी फिल्मों में उनके कुछ एक्शन सीक्वेंस जरूर थे, लेकिन भैया जी में वो पूरी तरह पावर पैक्ड एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे।

मनोज बाजपेयी और सुविंदर पाल विक्की के अलावा फिल्म में जोया हुसैन, विपिन शर्मा और जतिन गोस्वामी भी अहम किरदार में हैं। ट्रेलर देखने के लिए ऊपर लगी तस्वीर पर क्लिक करें..

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *