पिछले साल अक्टूबर महीने में चित्तौड़गढ़ जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे पर एक बड़ी डकैती हुई थी। इस डकैती में बैंक और दूसरी कंपनियों से जमा की गई नकद राशि को बदमाशों ने लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने अब दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके
.
इससे पहले पुलिस ने इस केस में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से डेढ़ लाख रुपए नकद और एक कार बरामद की थी। अब इस डकैती में शामिल कुल सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
क्या था पूरा मामला?
पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 2 अक्टूबर 2024 को रमेश चंद्र, जो भादसोड़ा के नपानिया गांव के रहने वाले हैं, विभिन्न बैंकों और कंपनियों से रुपए इकट्ठा कर रहे थे। जब वे हाईवे से गुजर रहे थे, तो कुछ बदमाश कार और मोटरसाइकिल पर आए और उनसे सभी रुपए लूट लिए। यह एक पूरी तरह से सोची-समझी डकैती थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और पहले पांच आरोपियों को पकड़ा। उनसे पूछताछ के बाद डेढ़ लाख रुपए और एक कार जब्त की गई थी, जो डकैती में इस्तेमाल हुई थी।
अब दो और आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में बचे हुए आरोपियों की तलाश जारी थी। हाल ही में पुलिस को कुछ सुराग मिले। इसके बाद एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन और डीएसपी अनिल शर्मा की निगरानी में, थानाधिकारी महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई। इस टीम में हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल रतन लाल, वीरेन्द्र सिंह, और सुशील कुमार शामिल थे।
इस टीम ने तकनीकी और साइबर सेल की मदद से आरोपी सलमान खां और नरेश मेघवाल को गिरफ्तार किया। सलमान को प्रोडक्शन वारंट के जरिए पकड़ा गया, जबकि नरेश को उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके गिरफ़्तार किया गया।
इन दोनों से 2.5 लाख रुपए नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई, जो डकैती में इस्तेमाल हुई थी।
पुलिस टीम की सराहना
इस डकैती की गुत्थी सुलझाने और आरोपियों को पकड़ने में कांस्टेबल रतन लाल और वीरेंद्र सिंह की भूमिका काफी अहम रही। पुलिस अधीक्षक ने उनकी सराहना की है।
भादसोड़ा हाईवे डकैती मामले में अब तक सात आरोपी पकड़े जा चुके हैं और कुल चार लाख रुपए की नकदी व दो वाहन (कार और बाइक) जब्त किए जा चुके हैं।