स्पोर्ट्स डेस्क9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

1952 में पहला टेस्ट जीतने से लेकर एमएस धोनी की कप्तानी में 3 ICC ट्रॉफी अपने नाम करने तक। भारत की आजादी के बाद क्रिकेट में टीम ने कई अचीवमेंट हासिल की। इस दौरान देश ने कई यादगार पल देखे। चाहे वो सुनील गावस्कर का 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले पहले बैटर बनना या 2023-24 में 9 महीने के अंदर टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतना।
पढ़िए 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत की क्रिकेट में सबसे बड़ी अचीवमेंट्स…
1. भारत की पहली टेस्ट जीत (1952) चेपॉक (चेन्नई) में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत हासिल की थी। इस मैच में वीनू मांकड़ ने 12 विकेट लिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 266 रन बनाए।
जवाब में भारत से पंकज रॉय और पॉली उमरीगर ने शतक लगाए और टीम ने पहली पारी 457/9 के स्कोर पर डिक्लेयर की। भारत को 191 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम 183 रन पर सिमट गई और भारत ने यह मैच इनिंग और 8 रन से जीत लिया।
इसी साल भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर अपनी पहली टेस्ट सीरीज भी जीती। 5 मैचों की सीरीज में 2 मैच ड्रॉ रहे। वीनू मांकड़ ने ही इस सीरीज में कुल 25 विकेट चटकाए।

वीनू मांकड़, भारत की पहली टेस्ट जीत के हीरो।
2. एशिया के बाहर पहली टेस्ट जीत (1967-68) मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में न्यूजीलैंड में 3-1 से सीरीज जीतकर भारत ने एशिया के बाहर पहली जीत हासिल की। ईरापल्ली प्रसन्ना और बिशन सिंह बेदी ने मिलकर इस सीरीज में 40 विकेट झटके। 4 मैचों की इस सीरीज में डुनेडिन में भारत ने अपना मुकाबला 5 विकेट से जीता।
3. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में जीत (1971) अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को उन्हीं के घर में पहली बार हराया। टीम ने 3 मैच की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया। इस दौरे के बाद भारतीय टीम उस समय की टॉप टेस्ट टीम वेस्टइंडीज टूर पर गई।
यहां भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया। सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए। जो आज भी भारत के किसी भी बैटर के एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनने का रिकॉर्ड हैं।

भारत ने 1971 में पहली बार इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को उन्हीं के घर में हरा दिया।
4. पहली बार वर्ल्ड कप जीता (1983) भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 लॉर्ड्स में वर्ल्ड कप अपने नाम किया। भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप से नई पहचान मिली। टीम ने पिछली 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को फाइनल में 43 रन से हरा दिया। उस समय 60 ओवर के मैच होते थे। भारत ने पहली बल्लेबाजी की और 54.4 ओवर में 183 रन ही बना पाई।
जवाब में मोहिंदर अमरनाथ की शानदार बॉलिंग की बदौलत टीम ने वेस्टइंडीज को 140 रन में समेटकर वर्ल्ड कप जीत लिया। अमरनाथ प्लेयर ऑफ द मैच बने।

कपिल देव की कप्तानी में भारत ने पहला वर्ल्ड कप अपने नाम किया।
5. पहली एशिया कप जीत (1984) भारत ने 1984 में पाकिस्तान को हराकर पहला एशिया कप अपने नाम किया। टीम ने शारजहां में खेल गए फाइनल में 54 रन से जीत दर्ज की। इसी के बाद ICC ने भारत और पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से पहले वर्ल्ड कप की मेजबानी दी।

भारत ने एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को 54 रन से हराया।
6. सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाए वाले पहले बैटर (1987) भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट में सुनील गावस्कर ने हाफ सेंचुरी लगाई। इस मैच से ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने।

सुनील गावस्कर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 10,122 रन हैं। इसके लिए उन्होंने 125 टेस्ट खेले।
7. कोलकाता टेस्ट जीत (2001) 24 साल पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारतीय टीम ने वो कर दिखाया था, जिससे पूरी तरह से भारतीय क्रिकेट बदल गया। इस टेस्ट को राहुल द्रविड़-वीवीएस लक्ष्मण की साझेदारी, हरभजन सिंह की हैट्रिक के लिए जाना जाता है।
ऑस्ट्रेलिया इस समय लगातार 16 टेस्ट जीतकर आ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में टीम ने 445 रन बनाए। हरभजन सिंह ने पहली पारी में हैट्रिक ली। इसके जवाब में पहली पारी में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। टीम सिर्फ 212 रन बनाकर आउट हो गई।
भारतीय टीम को फॉलोऑन के तहत दूसरी बार बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम के हाथ से पूरी तरह से मैच निकल गया हैं। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 675 रन बनाए और पारी डिक्लेयर की। राहुल द्रविड़-वीवीएस लक्ष्मण पूरे दिन बल्लेबाजी की और पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 376 रन की साझेदारी की।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 383 रन का टारगेट दिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत हारा हुआ मैच 171 रन से जीत गया।

वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने 376 रन की साझेदारी की।
8. वीरेंद्र सहवाग तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय (2004) वीरेंद्र सहवाग भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 309 रन बनाकर टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने। इसी दौरे पर भारत ने पाकिस्तान में पहली टेस्ट सीरीज जीती।

वीरेंद्र सहवाग ने मुल्तान में 309 रन बनाए।
9. धोनी ने 3 ICC ट्रॉफी दिलाई (2007-2013) 2007 से 2013 के बीच एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती। धोनी तीनों मेजर ICC ट्रॉफी दिलाने वाले पहले ही कप्तान बने।

पहली टी-20 वर्ल्ड ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम।
2007 में भारत ने पहला ही टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया। टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया। 2011 में भारत ने मुंबई में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता। 2013 में इंग्लैंड को उसी के घर में हराकर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की।

28 साल बाद वर्ल्ड कप जीत की खुशी मानती भारतीय टीम।

2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद भारतीय टीम।
10. IPL की शुरुआत (2007) 2007 में ही IPL की शुरुआत हुई। लीग ने क्रिकेट का चेहरा बदल दिया और दुनिया भर में फ्रेंचाइजी लीग का ट्रेंड शुरू हो गया। अब तक IPL के 18 सीजन खेले जा चुके हैं। रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2025 सीजन जीतकर पहली ही बार ये ट्रॉफी अपने नाम की।

कोलकाता के ब्रेंडन मैक्कलम ने पहले ही मैच में 73 बॉल पर 158 रन बनाए।
11. सचिन तेंदुलकर वनडे में दोहरा शतक पहले प्लेयर (2010) ग्वालियर में सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेंस वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा दिया। वे ऐसा करने वाले पहले ही प्लेयर बने। भारत के ही रोहित शर्मा के पास वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड हैं। उनके नाम 3 डबल सेंचुरी हैं।

सचिन ने 147 बॉल पर 200 रन की पारी खेली। भारत ने यह मैच 153 रन से जीता।
12. सचिन ने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे किए (2012) सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले पहले ही प्लेयर बने। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 100वां शतक लगाया। ये रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया।

सचिन ने 114 रन की पारी खेली। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 100वां शतक था।
13. टेस्ट क्रिकेट में 18 लगातार सीरीज (2013-2023) भारत ने 2013 से 2024 तक होने घर में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई। टीम ने इस दौरान 18 लगातार सीरीज जीती। न्यूजीलैंड ने 2024 में 3-0 से हराकर इस रिकॉर्ड को तोड़ा।

न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज हराकर 18 सीरीज जीत का रिकॉर्ड तोड़ा।
14. रोहित शर्मा वनडे के हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोरर (2014) चोट से वापसी कर रहे रोहित शर्मा ने 2014 में इतिहास रच दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए। इसमें 33 चौके और 9 छक्के शामिल थे।

रोहित शर्मा ने 264 रन की पारी खेली।
15. ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत (2018-19) विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार भारत ने टेस्ट सीरीज जीती। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया। भारत ऐसा करने वाली पहली एशियाई टीम भी बनी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम।
16. 9 महीने में 2 ICC ट्रॉफी जीती (2023-2024) रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 9 महीने के अंदर 2 ICC ट्रॉफी जीत ली। जून 2023 बारबाडोस में भारत ने साउथ अफ्रीका को टी-20 वर्ल्ड कप हराया। विराट कोहली ने फाइनल में 76 रन बनाए।

टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम।
मार्च 2024 दुबई में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। फाइनल में रोहित शर्मा के 76 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

चैंपियंस ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम।