Being absent from the minister’s program proved costly for the officials | मंत्री के कार्यक्रम से गायब रहना अधिकारियों को पड़ा भारी: डीसी ने डीएसओ और डीसीओ से मांगा स्पष्टीकरण – Palamu News


वित्त मंत्री राधाकृष्ण ​​​​​​​किशोर ने अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर किया था। (फाइल)

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के कार्यक्रम से गायब रहने के कारण पलामू के डीसी शशि रंजन ने जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार सिंहा और जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु से स्पष्टीकरण मांगा है। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अधिकारियों की कार्यशैली

.

क्या है पूरा मामला दरअसल, खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत जिले के सभी पैक्सों में 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति कार्य का शुभारंभ किया जाना था। इस शुभारंभ कार्यक्रम में सांसद, विधायक व स्थानीय जनप्रतिनिधि को आमंत्रित करते हुए उनकी मौजूदगी सुनिश्चित करने को लेकर पूर्व की बैठक में निर्देशित किया गया था।

इसी क्रम में शुभारंभ कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी सुनिश्चित करने को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी के तरफ से सभी बीडीओ व सीओ को पत्र भी लिखा गया था।

15 दिसंबर को वित्त, वाणिज्यकर, योजना एवं विकास, संसदीय कार्य विभाग के मंत्री पाटन के किशुनपुर पैक्स में उद्घाटन कार्यक्रम पहुंचे तब जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु और जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार सिन्हा अनुपस्थित रहे, जिसके कारण कार्यक्रम में कठिनाई हुई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *