शनिवार दोपहर गेरवानी के स्टार ढाबे के पास ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरे ने हॉस्पिटल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। मामला पूंजीपथरा थाना का है। पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति
.
शनिवार की सुबह अंकित केरकेट्टा की अनुकंपा नियुक्ति के काम से रायगढ़ आ रहे थे। वे दोनों ही जैसे ही गेरवानी के स्टार ढाबा के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया। इससे दोनों युवक बाइक सहित बेकाबू होकर गिर पड़े। ट्रक का पहिया चढ़ने की वजह से अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुनील की हॉस्पिटल पहुंचने से पहले मौत हो गई। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इधर हादसे की सूचना के बाद पूंजीपथरा पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया है।
दस्तावेज संबंधी कार्य के लिए पड़ोसी के साथ जा रहा था
परिजन ने बताया कि अंकित केरकेट्टा के पिता सुभरा पंचायत लैलूंगा के स्कूल में शिक्षक थे। उनकी मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति के लिए दस्तावेज तैयार किया जा रहा था। पिछले साल अंकित केरकेट्टा की मां की मौत नौकरी मिलने से पहले हो गई। फिर बेटे को अनुकंपा नियुक्त के चर्चा चल रही थी। इसी सिलसिले में युवक अपने पड़ोसी के साथ रायगढ़ आ रहा था, तभी सड़क हादसे में उसकी भी मौत हो गई।
बीएसपी में ड्यूटी के दौरान ठेका श्रमिक की मौत
बीएसपी में रविवार की सुबह करीब 9.30 बजे ड्यूटी के दौरान ठेका श्रमिक रामायन चौधरी (59) की मौत हो गई। शव को सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी में रखा गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। बीएसपी प्रबंधन मौत का कारण जानने में जुट गया है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।
बताया जा रहा है कि डीएम वाटर प्लांट में कार्यरत मजदूर रामायन चौधरी निवासी तिवारी मोहल्ला कैंप 2 सुबह नाश्ता करने आया। नाश्ता करने के बाद प्लांट जा रहा था। वह बिल्डिंग के पास चौक पहुंचा ही था की गश खाकर बेहोश हो गया। साथी मजदूर उसे तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट ले गए। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी में रखा गया है। जहां सोमवार को परिवार वालों को शव सुपुर्द कर दिया जाएगा। घर के मुखिया की मौत की जानकारी मिलने के बाद से परिवार के सदस्य सदमे में है। बता दे कि मृत ठेका श्रमिक के परिवार में पत्नी और एक बेटी है।