Beas Dera chief met Haryana committee president Daduwal | Punjab | Haryana | Sirsa | Amritsar | Jalandhar | Beas | हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी के प्रमुख से मिले डेरा ब्यास प्रमुख: बाबा गुरविंदर ढ़िल्लों, उत्तराधिकारी जसदीप गिल सहित गुरुद्वारा दादू साहिब में नतमस्तक हुए – Jalandhar News


जत्थेदार दादूवाल से मुलाकात करते हुए डेरा प्रमुख।

डेरा ब्यास प्रमुख संत बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों और उनके उत्तराधिकारी बाबा जसदीप सिंह गिल ने सिरसा क्षेत्र में सिख धर्म के प्रचार प्रसार के केंद्र गुरुद्वारा गुरु ग्रंथसर दादू साहिब में श्रद्धा और सम्मान के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब को नमन किया और दर्

.

साथ ही उन्होंने जत्थेदार दादूवाल के साथ बंद कमरे में बैठक भी की। गौरतलब है कि गुरुद्वारा गुरु ग्रंथसर दादू साहिब पंथ के प्रसिद्ध सिख उपदेशक जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल अध्यक्ष धर्म प्रचार हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वह प्रमुख स्थान है।

कार्यक्रम के दौरान डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के गांव दादू में पहुंचने की सूचना मिलते ही गुरुद्वारा गुरु ग्रंथसर साहिब में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित हो गई। इस दौरान श्रद्वालुओं ने भी गुरुद्वारा गुरु ग्रंथसर साहिब में माथा टेका और गुरु के वचनों से निहाल हुए।

जत्थेदार बलजीत सिंह ने कहा- उनका डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से आपसी प्रेम है। बाबा गुरिंदर सिंह जब भी इस क्षेत्र में आते है तो वो हमेशा उनके मिलने पहुंचते है। इससे पहले भी कई बार वह दादूवाल के साथ मुलाकात कर चुके हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *