bear entered the garden and a crowd of people surrounded it | बगीचे में घुसा भालू, लोगों की भीड़ ने घेरा: गुमला में भालू को देखने के लिए उमड़े लोग, वनविभाग ने पास नहीं जाने की दी सलाह – Gumla News

गुमला के भरनो प्रखंड में शनिवार को एक भालू ने लोगों के बीच दहशत फैला दिया। दक्षिणी भरनो पंचायत के पड़कीटोली में किसान दुचला के बगीचे में भालू के प्रवेश से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

.

सैकड़ों लोग भालू को देखने के लिए मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने बगीचे को चारों तरफ से घेर लिया है, जिससे भालू वहां से निकल नहीं पा रहा। लोग उसे पत्थर भी मार रहे हैं।

लोगों की भीड़ से डरा भालू बगीचे में ही इधर-उधर भाग रहा है।

लोगों की भीड़ से डरा भालू बगीचे में ही इधर-उधर भाग रहा है।

6 सदस्यीय क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची

इधर, सूचना मिलते ही बसिया वन विभाग के वनपाल लिबनुस कुल्लू के नेतृत्व में 6 सदस्यीय क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची। टीम ने लोगों को भालू के पास न जाने और उसे परेशान न करने की सलाह दी है।

भालू उग्र होने पर पहुंचा सकता है नुकसान मारासिली पंचायत के मुखिया सुकेश उरांव ने ग्रामीणों से भालू की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भालू के उग्र होने पर यह किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है। भरनो क्षेत्र में जंगली भालू और हाथियों का आना आम बात है। साल में तीन-चार बार ये वन्यजीव यहां आते हैं।

भालू को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

भालू को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

तीन लोगों को मार डाला था भालू ने तीन साल पहले भरनो प्रखंड में ही एक भालू ने आतंक मचा दिया था। एक ही दिन में अलग-अलग समय पर 2 बार हमला कर भालू ने 3 लोगों को मार डाला था। 3 लोग घायल हो गए थे। घटना करंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेरा नागेसिया टोली गांव की थी।

भरनो प्रखंड में पहुंचा हाथियों का झुंड।

भरनो प्रखंड में पहुंचा हाथियों का झुंड।

हाथी ने भी कर रखा है परेशान इधर, हाथियों के उत्पात से लोग परेशान हैं। भरनो प्रखंड क्षेत्र में ही जंगली हाथी‎ का उत्पात थमने का नाम ही नहीं‎ ले रहा है। ‎‎प्रत्येक दिन हाथी किसी न किसी ‎‎ग्रामीणों के घरों और खेतों में‎ फसलों को बर्बाद कर रहा है।‎ क्षेत्र के लोग हाथियों के डर से ‎‎रतजगा करने को विवश हैं।

गुरुवार को अहले सुबह से 3 ‎जंगली हाथियों का झुंड जिरहुल‎गांव के श्री पहाड़ के पास अपना ‎डेरा जमाए हुए है, जिससे‎ आसपास के ग्रामीण काफी ‎‎भयभीत हैं। इस दौरान हाथियों ने‎ कई किसानों के खेतों में लगे‎ फसलों को भी खाकर और रौंदकर‎ बर्बाद कर दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *