bear attacked a woman who went to the forest in Gumla | गुमला में जंगल गई महिला पर भालू का हमला: सिर, आंख और गले पर किया वार, चीख सुन खेत में काम कर रहे लोगों ने बचाया – Gumla News

भालू ने झाड़ियों से निकलकर महिला पर पीछे से हमला किया। (प्रतीकात्मक फोटो)

गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के सिरमी ग्राम में सोमवार सुबह एक महिला पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। 49 वर्षीय विरसो देवी सुबह करीब पांच बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली थीं। अंबाटोली जाने वाले रास्ते पर अचानक भालू ने पीछे से हमला कर दिया।

.

इस हमले में महिला के सिर की चमड़ी उखड़ गई। उनकी बाई आंख उलट गई और गले व कांख में गंभीर चोट आई। रास्ता सुनसान और झाड़ियों से घिरा हुआ था। भालू ने झाड़ियों से निकलकर पीछे से हमला किया। महिला के पास बचने का कोई मौका नहीं था।

घायल विरसो देवी को ग्रामीणों और उपमुखिया जवाहर कवर की मदद से तत्काल डुमरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

घायल विरसो देवी को ग्रामीणों और उपमुखिया जवाहर कवर की मदद से तत्काल डुमरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

ग्रामीणों ने शोर मचाकर भालू को भगाया

महिला की चीख सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे लोग और उनके परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोर मचाकर भालू को भगाया। घायल विरसो देवी को ग्रामीणों और उपमुखिया जवाहर कवर की मदद से तत्काल डुमरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। समय पर इलाज और ग्रामीणों की तत्परता ने उनकी जान बचाई। हालांकि उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना क्षेत्र के वन विभाग को सूचना दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *