BCCI refuses to hold Asian Cricket Council meeting dainik bhaskar updates | BCCI का एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक से इनकार: 24 जुलाई को ढाका में होनी है मीटिंग; एशिया कप 2025 को लेकर फैसला होना है

मुंबई14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
भारत एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन हैं। टीम ने 2023 में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर आठवीं बार टूर्नामेंट अपने नाम किया था। - Dainik Bhaskar

भारत एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन हैं। टीम ने 2023 में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर आठवीं बार टूर्नामेंट अपने नाम किया था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ढाका में एशियन काउंसिल की वार्षिक बैठक आयोजित होने पर भाग नहीं लेगा। यह बैठक 24 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होनी है।

BCCI का कहना है कि बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए बोर्ड वहां बैठक में शामिल नहीं हो सकता। भारत ने ACC अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से बैठक का स्थान बदलने की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।

सूत्रों के मुताबिक, मोहसिन नकवी भारत पर अनावश्यक दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं। BCCI ने साफ कहा है कि जब तक बैठक की जगह बदली नहीं जाती, एशिया कप को लेकर कोई फैसला नहीं हो सकता।

भारत के पास मेजबानी

भारत इस बार एशिया कप की मेजबानी कर रहा है और यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। अभी तक ACC ने टूर्नामेंट का शेड्यूल या स्थान घोषित नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह सितंबर में हो सकता है।

2023 में भी भारत ने पाकिस्तान जाकर एशिया कप खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद भारत के मैच श्रीलंका में कराए गए थे। इस साल भी ऐसी अटकलें थीं कि भारत महिला और पुरुष टीमें एशिया कप से हट सकती हैं, लेकिन BCCI सचिव देवजित सैकिया ने इन खबरों को कल्पना पर आधारित और झूठा बताया है।

श्रीलंका, ओमान और अफगानिस्तान भी भारत के साथ

श्रीलंका, ओमान और अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड भी भारत के साथ हैं और उन्होंने भी ढाका में मीटिंग को लेकर चिंता जताई है। बावजूद इसके, ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी मीटिंग को ढाका में ही कराने पर अड़े हुए हैं।

संविधान के अनुसार बैठक हो सकती है अवैध

एसीसी के संविधान के अनुसार, अगर अहम सदस्य बोर्ड इस बैठक में शामिल नहीं होते हैं तो वहां लिए गए फैसले अमान्य माने जा सकते हैं। इससे एशिया कप की मेजबानी को लेकर बड़ा विवाद पैदा हो सकता है।

एशिया कप का भविष्य अधर में

सूत्रों का यह भी कहना है कि नकवी का ढाका में ही बैठक करवाने का जोर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। मीटिंग में अब केवल 5 दिन बचे हैं, लेकिन अभी तक ACC की तरफ से किसी नए स्थान की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इससे सितंबर में संभावित एशिया कप पर खतरा मंडरा रहा है।

एशिया कप को लेकर बैठक में होना अंतिम फैसला

एशिया कप सितंबर में भारत में होना है। 22 अप्रैल कोक पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव को देखते एशिया कप का भारत में होने को लेकर संशय है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अभी तक शेड्यूल या स्थान की घोषणा नहीं की है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर में टूर्नामेंट UAE में हो सकता है।

जानिए एशिया कप 2025 के बारे में

  • टूर्नामेंट T-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और UAE टीमें हिस्सा लेंगी।
  • अभी तक कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है, लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) इस हफ्ते फैसला ले सकती है।
  • अगर मीटिंग हुई तो ACC टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर सकती है।
  • इस बार भारत को मेजबान देश बनाया गया है, लेकिन सुरक्षा कारणों से टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू (UAE) पर कराने की बात चल रही है।

भारत ने 8 बार जीता एशिया कप

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है। भारत ने इसे सबसे ज्यादा 8 बार जीता। वहीं श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *