BB 19 house Inside video| salman khan | BB 19 के घर का Inside वीडियो: डेमोक्रेसी की थीम पर डिजाइन किया घर, नए अंदाज और हाईटेक सुविधाओं के साथ देखें पहली झलक

5 घंटे पहलेलेखक: हिमांशी पाण्डेय और वर्षा राय

  • कॉपी लिंक

टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर लौटने को तैयार है। बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त से होने जा रही है। हर बार की तरह इस बार भी शो में कुछ नया देखने को मिलेगा, लेकिन इस बार का कॉन्सेप्ट और भी ज्यादा दिलचस्प है।

इस बार शो की थीम डेमोक्रेसी यानी लोकतंत्र रखी गई है। इसी थीम के आधार पर बिग बॉस हाउस को भी पूरी तरह से नया रूप दिया गया है। दैनिक भास्कर की टीम ने बिग बॉस के घर का दौरा किया और घर की बारीकी से जांच की।

बिग बॉस 19 में लोकतंत्र की झलक, घर के अंदर बना असेंबली हॉल

इस बार बिग बॉस 19 की थीम डेमोक्रेसी यानी लोकतंत्र रखी गई है और उसी के अनुरूप बिग बॉस के घर को भी पूरी तरह से डिजाइन किया गया है। थीम को ध्यान में रखते हुए घर के अंदर एक असेंबली हॉल बनाया गया है। यहां कंटेस्टेंट्स के लिए लंबी बेंच और कुर्सियां लगाई गई हैं। कुछ उसी तरह जैसी असली संसद भवन में देखने को मिलती हैं। असेंबली हॉल का इंटीरियर ब्राउन और ग्रीन टेक्सचर में तैयार किया गया है, जो उसे एक गंभीर और राजनीतिक माहौल देता है।

फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस असेंबली का स्पीकर कौन होगा। क्या खुद बिग बॉस यह भूमिका निभाएंगे, सलमान खान नजर आएंगे या फिर इस बार कंटेस्टेंट्स में से ही कोई चुना जाएगा असेंबली का प्रतिनिधि? हालांकि, इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

किचन और कन्फेशन रूम भी हैं खास

लिविंग रूम को बेहद वाइब्रेंट और आकर्षक रंगों से सजाया गया है। यहां मौजूद है शो की पहचान बन चुका बिग बॉस वाला टीवी, जिसके जरिए कंटेस्टेंट्स को टास्क, निर्देश और सलमान खान का मैसेज मिलता है।

खाने के लिए एक बड़ा गोल टेबल भी रखा गया है, जो आपसी बातचीत और रणनीति का केंद्र बनेगा। किचन एरिया इस बार भी पूरी तरह से जरूरी सामानों से भरा हुआ है, जहां कंटेस्टेंट्स को खुद ही खाना बनाना होगा। वहीं, लिविंग एरिया के ठीक दाहिनी तरफ बनाया गया है कन्फेशन रूम, जहां कंटेस्टेंट्स अपनी बातें, रणनीतियां और इमोशंस बिग बॉस के साथ शेयर करेंगे।

न प्राइवेसी मिलेगी और न सिंगल बेड

अब तक हर सीजन में कंटेस्टेंट्स सिंगल बेड पाने की कोशिश करते नजर आते थे। लेकिन इस बार उन्हें कोई कोशिश नहीं करनीे पड़ेगी, क्योंकि इस बार घर के अंदर सिर्फ डबल और ट्रिपल शेयरिंग बेड ही दिए गए हैं यानी कंटेस्टेंट्स चाहकर भी अब खुद के लिए प्राइवेट स्पेस नहीं बना पाएंगे।

इसके अलावा रूम के साथ दो अटैच वॉशरूम भी बनाए गए हैं, ताकि सभी कंटेस्टेंट्स को कुछ हद तक सुविधा मिल सके। लेकिन सीमित स्पेस और बढ़ती संख्या के चलते यहां भी आपसी तालमेल और समझदारी की असली परीक्षा होने वाली है।

स्विमिंग पूल से लेकर जिम तक, घर के बाहर भी पूरी तैयारियां

कंटेस्टेंट्स को एक शानदार लॉन एरिया भी मिलेगा, जहां स्विमिंग पूल और जिम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यह स्पेस खासतौर पर कंटेस्टेंट्स की रिफ्रेशमेंट और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। जहां एक तरफ पूल उन्हें रिलैक्स करने का मौका देगा, वहीं दूसरी ओर जिम में वर्कआउट कर वे अपनी फिटनेस को बनाए रख सकेंगे।

घर में 24 घंटे की निगरानी और हाई क्लास लाइटिंग

बिग बॉस 19 के घर के हर कोने में 24 घंटे नजर रखने वाले CCTV कैमरे लगाए गए हैं, ताकि हर पल कंटेस्टेंट्स की गतिविधियों पर पूरी निगरानी बनी रहे। इसके साथ ही घर में हाई क्लास लाइटिंग सिस्टम भी लगाया गया है, जो सेट को और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है।

इन सभी तकनीकी उपकरणों को कंट्रोल करने के लिए एक खास PCR (प्रोडक्शन कंट्रोल रूम) बनाया गया है, जहां से पूरी निगरानी रखी जाएगी और कंटेस्टेंट्स के हर मूवमेंट को रिकॉर्ड किया जाएगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि घर के हर कोने में इस बार थीम ‘डेमोक्रेसी’ की झलक साफ नजर आती है, जिससे ये सीजन बाकी सीजनों से अलग और खास बनता है।

—————-

इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें..

‘बिग बॉस 19’ के कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट आई सामने:सिंगर अमाल मलिक शो में दिखेंगे, गैंग्स ऑफ वासेपुर के राइटर जीशान कादरी की भी एंट्री

कॉन्‍ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है। सभी के मन में यह सवाल है कि इस बार कौन-कौन कंटेस्टेंट्स घर में एंट्री लेंगे। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *