Bawani Khera Tehsil CM Flying raid Income Tax Record Check | बवानी खेड़ा तहसील में सीएम फ्लाइंग की रेड: 5 घंटे तक आबयाना रिकॉर्ड खंगालती रही टीम, नहीं हुआ मिलान – Bawani khera News

तहसील कार्यालय में जांच करती सीएम फ्लाइंग टीम।

भिवानी जिले के बवानी खेड़ा तहसील कार्यालय में सीएम फ्लाइंग ने पहुंचकर आबयाने का रिकॉर्ड की जांच की। जिसमें टीम को काफी खामियां नजर आई। आबयाना में गबन के अंदेशे को लेकर गुरुवार को सीएम फ्लाइंग ने बवानी खेड़ा तहसील में कई गांव के आबयाना का रिकॉर्ड तलब

.

नंबरदारों से मांगी किसानों की लिस्ट

सीएम फ्लाइंग पांच घंटे तक आबयाना के रिकॉर्ड को खंगालती रही। इस बीच कुछ गांव के नंबरदारों को जांच में शामिल किया गया। जिनसे उनके गांव के उन किसानों की लिस्ट मांगी गई है। जिन्होंने अब तक अपना अब तक आबयाना सरकारी खजाने में जमा नहीं करवाया है। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम उन किसानों से बातचीत करेगी। क्या उन्होंने सच में ही आबयाना जमा नहीं करवाया है। अगर करवाया है, तो कब करवाया। टीम द्वारा माल की पर्ची भी मिलान की जाएगी।

बवानी खेड़ा तहसील।

बवानी खेड़ा तहसील।

आबयाना रिकॉर्ड किया तलब

वहीं सरकारी ख़ज़ाने में वो पैसा जमा हुआ या नहीं, इसको लेकर जांच की जाएगी। गुरुवार को रोहतक सीएम फ्लाइंग से एसआई राजबीर सिंह की अगुवाई में सीएम फ्लाइंग तहसील कार्यालय में पहुंची। जहां उनके साथ गुप्तचर विभाग भिवानी के इंस्पेक्टर सुनील कुमार, विनोद कुमार सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान टीम ने कुछ गांवों के आबयाना का रिकॉर्ड तलब किया। इस संबंध में सीएम फ्लाइंग से एसआई राजबीर सिंह ने बताया कि शिकायतों के आधार पर टीम पहुंची है, जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *