Bawani Khera elections Police alert Bhiwani News | बवानी खेड़ा में चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट: नाकेबंदी कर वाहनों की कर रहे चेकिंग; संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर – Bawani khera News

नाकेबंदी कर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात।

भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। इसके साथ ही अर्धसैनिक बल व पुलिस की टीम नाकेबंदी कर चेकिंग कर रही है।

.

थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि भिवानी- हांसी मुख्य मार्ग पर खण्ड कार्यालय के पास, कस्बे के नागरिक अस्पताल के पास, प्रचलित वीके फोटोस्टेट, हांसी-भिवानी रोड पर सुन्दर नहर पुल के पास व तोशाम हांसी मार्ग पर गांव जमालपुर के जलघर के पास अर्दसैनिक बल, व पुलिस की संयुक्त टीमों ने नाके लगाए गए हैं। जो क्षेत्र में आने-जाने वालों संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रख रही हैं।

नाकेबंदी कर जांच करती हुई पुलिस।

नाकेबंदी कर जांच करती हुई पुलिस।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

थाना प्रभारी ने बताया की शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाए जाएंगे, चप्पे चप्पे पुलिस व अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। उन्होंने नागरिकों से भी सहयोग की अपील करते हुए बताया की किसी भी स्थान पर किसी प्रकार की कोई आशंका प्रतीत हो, तो पुलिस को तुरंत सूचित करें। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सकेl

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *