battle of shatrughat director shahid kazmi interview | गुरमीत चौधरी फिल्म ‘द बैटल ऑफ शत्रुघाट’ में नजर आएंगे: डायरेक्टर शाहिद काजमी बोले– इसमें रोमांस, एक्शन और ड्रामा तीनों का मेल देखने मिलेगा

3 घंटे पहलेलेखक: इंद्रेश गुप्ता

  • कॉपी लिंक

एक्टर गुरमीत चौधरी जल्द फिल्म द बैटल ऑफ शत्रुघाट में नजर आएंगे। गुरमीत के अलावा इस फिल्म में आरुषि निशंक और सिद्धार्थ निगम भी हैं। फिल्म का निर्देशन शाहिद काजमी कर रहे हैं। हाल ही में शाहिद काजमी ने दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में बताया कि यह फिल्म में रोमांस, एक्शन और वॉर का मिश्रण है।

सवाल: फिल्म द बैटल ऑफ शत्रुघाट क्या असली घटना पर आधारित है? जवाब: यह फिल्म ऐतिहासिक तो है, लेकिन कॉमर्शियल भी है। हमने इसे किसी विशेष घटना या किरदार पर आधारित नहीं रखा है। यह महज एक प्रेरणा है। अभी तक जितनी भी ऐतिहासिक फिल्में बनी हैं, उनमें मंगोलों का ज्यादा जिक्र नहीं हुआ है।

सिर्फ फिल्म पद्मावत में थोड़ा बहुत हुआ था। यह फिल्म दर्शाती है कि मंगोल कैसे थे। अब तक एक ही दुश्मन (अफगानी) दिखता रहा है, लेकिन यहां अफगानी और मंगोल, दो दुश्मन हैं। यह पूरी तरह से फिक्शनल है। इसमें रोमांस, एक्शन और ड्रामा सब कुछ है।

सवाल: एक्टर गुरमीत चौधरी इस फिल्म से कैसे जुड़े थे? जवाब: मैंने शुरू में गुरमीत के मैनेजर को मैसेज किया था, लेकिन कोई खास रिप्लाई नहीं आया। फिर मैं अमित साध से मिला, जो यह फिल्म करने के लिए तैयार थे, लेकिन उनसे बजट पर बात नहीं बन पा रही थी। तभी मुझे गुरमीत के पास से रिप्लाई आया। बात तो आफताब शिवदासानी से भी हुई थी, वह भी तैयार हो गए थे, लेकिन लास्ट में गुरमीत के साथ ही फिल्म फाइनल हुई। जब मैं गुरमीत से मिला और उन्हें सब दिखाया तो वहां से चीजें पॉजिटिव हुईं और हम आगे बढ़े।

सवाल: किसी अन्य बड़े स्टार को कास्ट क्यों नहीं किया? जवाब: द बैटल ऑफ शत्रुघाट अब तक के मेरे कामों में सबसे बड़ा है। इसका कंटेंट भी बड़ा है। हम इस तरह की फिल्म्स कम बजट में करने में कामयाब रहते हैं। इसके बाद जो प्लानिंग है, वह और बड़े एक्टर्स के साथ काम करने की है। इसमें गुरमीत और आरुषि निशंक के अलावा सिद्धार्थ निगम, महेश मांजरेकर, जरीना वहाब और रजा मुराद भी हैं।

हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यह लार्जर दैन लाइफ और एक ऐतिहासिक वॉर फिल्म जैसी दिखे। इसके लिए मुंबई के उमरगांव में शूटिंग की। श्रीनगर भी गए। क्या है कि जब कोई इंडिपेंडेंट प्रोड्यूसर फिल्म बनाता है तो समस्याएं आती ही हैं, चाहे वह फाइनेंस की हों या सपोर्ट की। इसे बड़े स्केल पर रिलीज करेंगे।

शाहिद काजमी ने इससे पहले लाहौर डायरीज, मिशन 70 और द ऐरा ऑफ 1990 जैसे प्रोजेक्ट बनाएं हैं।

शाहिद काजमी ने इससे पहले लाहौर डायरीज, मिशन 70 और द ऐरा ऑफ 1990 जैसे प्रोजेक्ट बनाएं हैं।

सवाल: क्या इसमें वॉर के अलावा लव स्टोरी भी दिखेगी? जवाब: हां, यह लव एंड वॉर दोनों है। यह (गुरमीत और आरुषि निशंक) पर ही है, लेकिन उसके आगे फिर जिम्मेदारी, देश और मातृभूमि की आ जाती है। इसलिए उन्हें दोनों चीजें देखनी पड़ जाती हैं। उनकी लव स्टोरी पूरी होगी या अधूरी रह जाएगी, यह क्लाइमैक्स में पता चलता है। उससे पहले उनकी एक अधूरी लव स्टोरी है, जिस पर फोकस है। उन्हें दुश्मनों से अपने लोगों को बचाना है।

यह फिल्म इस बारे में है कि कैसे एक छोटी कबीले की लड़की महारानी बनती है और कैसे वह रूल्स चेंज करती है। अभी हमने 75% से अधिक शूटिंग कर ली है। कुछ बहुत हिस्सा बाकी रह गया है जिस पर तेजी से काम हो रहा है।

सवाल: फिल्म ‘कंधार: द बैटल ऑफ सिल्क रूट’ की क्या स्थिति है? जवाब: ‘कंधार’ एक 10 एपिसोड की वेब सीरीज है। इसके अप्रूवल वगैरह हो चुके हैं और केवल एक एग्रीमेंट होना बाकी है। यह जनवरी-फरवरी तक रिलीज हो जानी चाहिए। यह भी फिक्शनल ही है, लेकिन किसी से ‘इंस्पायर्ड’ है।

सवाल: क्या आपको ऐतिहासिक विषयों में खासी दिलचस्पी है? जवाब: ऐतिहासिक विषयों में मेरी खासी दिलचस्पी है। बचपन से हॉलीवुड फिल्में देखकर सोचता था कि ऐसी फिल्में अपने यहां क्यों नहीं बनतीं। दूसरा, जब इसे किया तो बिजनेस एंगल से भी लगा कि यह मेरे लिए बेस्ट है। इसे मेरा सिग्नेचर स्टाइल कह सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *