लूटपाट की वारदात करने वाले पुलिस गिरफ्त में
पंजाब के बठिंडा में 12 दिसंबर को गांव नंदगढ़ के पास कार सवार दो लोगों पर हमला कर नकदी लूटने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने बीए के छात्र समेत चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी नशे के आदी हैं। नशे की पूर्ति के
.
एसपी नरिंदर सिंह ने बताया कि 12 दिसंबर एक लड़के रामपाल ने पुलिस से शिकायत की थी कि, वह अपने चाचा के लड़के गगनदीप सिंह के साथ अपनी कार में सवार होकर बठिंडा शहर में काम से गए थे। शाम करीब चार बजे जब दोनों वापस गांव लौट रहे थे तो नंदगढ़ के बस स्टैंड से 200 मीटर दूरी पर एक होंडा सिटी ने रामपाल की कार को आगे से घेर लिया। होंडा सिटी कार में सवार चार युवकों ने रामपाल पर हमला कर उसके पर्स से 2 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।
एक लुटेरा करता है पेंटर का काम
एसपी ने बताया कि उक्त मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने उसी दिन गांव कोठगुरु लिंक रोड से कार सवार लुटेरों को धर दबोचा। आरोपियों की पहचान 29 वर्षीय हरमेश सिंह, जो पेंटर का काम करता है।
दूसरा लुटेरा हरजीत सिंह उर्फ हरमनजोत सिंह 18 साल का है और बीए का छात्र है। दोनों गांव दुनेवाला के रहने वाले हैं। इसी तरह गगनदीप सिंह आयु 29 साल जो एक मोबाइल टावर पर नौकरी करता है और मुक्तसर साहिब का रहने वाला है। चौथा आरोपी बलजिंदर सिंह (20 साल) निवासी शेरगढ़ खेतीबाड़ी करता है। आरोपी बलजिंदर सिंह पर एक एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है।