Bathinda Retired BSF Jawan Trap Honeytrap 90 Thousand Fraud News Update | बठिंडा में हनीट्रैप में फंसा BSF रिटायर्ड जवान: 2 महिलाओं ने झांसे में लेकर बनाई न्यूड वीडियो,  90 हजार ठगे – Bathinda News


ब्लैकमेल कर पैसे निकालने वाले 4 पुलिस की गिरफ्त में।

बठिंडा में बीएसएफ के रिटायर्ड जवान को हनीट्रैप में फंसाकर उसकी ​​न्यूड वीडियो बना ली और ब्लैकमेल कर उससे 90 हजार रुपए ठग लिए। मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित के बयान पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

.

कोतवाली पुलिस को दिए बयान में गौरखा राम निवासी गांव जायड जिला बाडमेर राजस्थान, जोकि बीएसएफ का रिटायर्ड जवान है हनीट्रैप का शिकार हुआ बताया कि जसप्रीत कौर निवासी रामपुरा फूल और रीना कौर निवासी तलवंडी साबो ने उससे संपर्क किया और प्रेम जाल में फंसाने के बाद उसे बठिंडा में बुला लिया।

एक कमरे में ले गए और न्यूड वीडियो बनाई इस दौरान उक्त दोनों महिलाओं के साथ हरसत कुमार निवासी रामपुरा फूल, नवदीप सिंह निवासी तलवंडी साबो, दिलबाग सिंह निवासी कोटईशे खा बठिंडा और संजीव कुमार निवासी बेगू सिरसा भी थे। उक्त लोगों ने अपने जाल में फंसाकर उसे दो दिन पहले एक कमरे में ले गए, जहां उसकी न्यूड वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर 60 हजार रुपए की मांग की।

जब उसने नगदी नहीं होने की बात कही तो उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने के साथ पुलिस के पास उसके खिलाफ केस दर्ज करवाने की धमकियां दी। उसका एटीएम कार्ड लेकर उसमें से 90 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद वह फिर से पैसों की मांग करने लगे।

इसके बाद गौरखा राम ने मामले की शिकायत थाना कोतवाली पुलिस के पास की। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी रीना कौर, हरसत कुमार, नवदीप सिंह, दिलबाग सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *