Bathinda police arrested murder accused | बठिंडा पुलिस ने किया हत्यारोपी गिरफ्तार: एमपी से भागकर आई थी महिला, बिजली मैकेनिक का किया मर्डर, फायरिंग करने वाले 3 काबू – Bathinda News

बठिंडा पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी

पंजाब के बठिंडा में मेहना चौक में कुछ दिन पहले बिजली मेकेनिक निर्मल सिंह उर्फ बब्बू की गोलियां मारकर कत्ल करने के मामले को सीआईए-1 की टीम ने गोलियां मारने वाले आरोपी सरताज सिंह को भी अरेस्ट कर लिया है।

.

आरोपी सरताज सिंह आरोपी महिला बलजिंदर कौर का बेटा है जो बिजली मैकेनिक निर्मल सिंह के साथ एमपी से भागकर बठिंडा आ गई थी। आरोपी का रिमांड हासिल कर लिया है। पुलिस के अनुसार वारदात में प्रयोग किया गया अवैध पिस्टल बरामद करना बाकी है।

एसपी नरिंदर सिंह ने बताया कि बिजली मेकेनिक का काम करने वाला निर्मल सिंह एमपी के जलालपुर की रहने वाली विवाहिता बलजिंदर कौर को छह महीने पहले भगाकर बठिंडा ले आया था। तभी से बलजिंदर कौर के परिवार के लोग उसे तलाश रहे थे। बलजिंदर कौर के भाई अंग्रेज सिंह व बेटे सरताज सिंह को पता चल गया था कि निर्मल सिंह बठिंडा में रह रहा है। दोनों ने योजना बनाकर 18 नवंबर की शाम निर्मल सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने अंग्रेज सिंह को दो दिन पहले ही अरेस्ट कर लिया था जबकि गोलियां चलाने वाले सरताज सिंह को 27 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के सामने आरोपियों ने खुलासा किया है कि वो निर्मल सिंह व बलजिंदर कौर दोनों को ही मौत के घाट उतारना चाहते थे। वो कई दिनों से रेकी कर रहे थे लेकिन वो दोनों एक साथ नहीं मिल रहे थे। ऐसे में उन्होंने मौका पाकर निर्मल सिंह की रेकी करने के बाद मौका पाते ही उसका मर्डर कर दिया।

अकाली दल नेता के घर पर फायरिंग के आरोपी पुलिस गिरफ्त में

अकाली दल नेता के घर पर फायरिंग के आरोपी पुलिस गिरफ्त में

अकाली दल नेता घर बाहर फायरिंग मामले में एक के बाद तीन ओर गिरफ्तार

इसके अलावा पुलिस ने गोबिंद सिंह नगर गली नंबर 10/16 में 24 नवंबर की रात अकाली नेता जगदीप गहरी के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे तीन अन्य आरोपियों को भी थाना थर्मल पुलिस ने वीरवार को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों की पहचान साहिल कुमार उर्फ बब्बू, संदीप सिंह उर्फ हैरी तथा हरदीप सिंह उर्फ राणा तीनों निवासी गोबिंद सिंह के तौर पर हुई है। इस केस में पिस्टल उपलब्ध करवाने वाले मन्ना राजा निवासी हनुमानगढ़ को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों से पुलिस ने वारदात में प्रयोग किया गया पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस, एक स्पलेंडर बाइक के अलावा बीएमडब्लू गाड़ी बरामद की है। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *