Bathinda police 12 camels Rajasthan | बठिंडा पुलिस ने 12 ऊंटों को राजस्थान भेजा: निगरानी के लिए पशु चिकित्सक लगाए, तस्करी मामले में कराए गए थे मुक्त – Bathinda News


पशु तस्करी मामले में बरामद हुए ऊंटों को राजस्थान भेज दिया गया

पंजाब में बठिंडा पुलिस ने एक माह पहले तस्करी कर ले जाए जा रहे 12 ऊंटों को अदालत के आदेश के बाद आज राजस्थान के महावीर ऊंट अभयारण्य में भेज दिया है।

.

थाना कैनाल के एसएचओ हरजीवन सिंह ने बताया कि एक माह पहले शिव जोशी ने पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया था। एक कैंटर में 12 ऊंटों को तस्करी कर ले जाया जा रहा था और कई ऊंटों की हालत गंभीर थी। शिव जोशी की शिकायत पर पुलिस ने एक कैंटर से 12 ऊंट बरामद किए, जिन्हें बठिंडा की एक गोशाला में रखा गया और देखभाल की गई। लेकिन पुलिस और गोशाला प्रबंधक को ऊंटों के रखरखाव में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा गिर रहा था।

तीन ट्रकों में भेजा गया राजस्थान

कोर्ट के आदेश और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद आज इन 12 ऊंटों को तीन अलग-अलग ट्रकों के माध्यम से राजस्थान के महावीर ऊंट अभयारण्य में पहुंचाया गया। इन ऊंटों को राजस्थान भेजे जाने के साथ ही प्रशासन ने पशु चिकित्सा विभाग की एक टीम तैनात कर दी, जिसकी निगरानी में इन 12 ऊंटों को राजस्थान भेजा गया। इस मामले में पशु क्रूरता को लेकर मामला कोर्ट में केस विचाराधीन है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *