पशु तस्करी मामले में बरामद हुए ऊंटों को राजस्थान भेज दिया गया
पंजाब में बठिंडा पुलिस ने एक माह पहले तस्करी कर ले जाए जा रहे 12 ऊंटों को अदालत के आदेश के बाद आज राजस्थान के महावीर ऊंट अभयारण्य में भेज दिया है।
.
थाना कैनाल के एसएचओ हरजीवन सिंह ने बताया कि एक माह पहले शिव जोशी ने पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया था। एक कैंटर में 12 ऊंटों को तस्करी कर ले जाया जा रहा था और कई ऊंटों की हालत गंभीर थी। शिव जोशी की शिकायत पर पुलिस ने एक कैंटर से 12 ऊंट बरामद किए, जिन्हें बठिंडा की एक गोशाला में रखा गया और देखभाल की गई। लेकिन पुलिस और गोशाला प्रबंधक को ऊंटों के रखरखाव में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा गिर रहा था।
तीन ट्रकों में भेजा गया राजस्थान
कोर्ट के आदेश और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद आज इन 12 ऊंटों को तीन अलग-अलग ट्रकों के माध्यम से राजस्थान के महावीर ऊंट अभयारण्य में पहुंचाया गया। इन ऊंटों को राजस्थान भेजे जाने के साथ ही प्रशासन ने पशु चिकित्सा विभाग की एक टीम तैनात कर दी, जिसकी निगरानी में इन 12 ऊंटों को राजस्थान भेजा गया। इस मामले में पशु क्रूरता को लेकर मामला कोर्ट में केस विचाराधीन है।