Bathinda Mahinder Kaur praised Kulwinder kaur, Kangana Ranaut | बठिंडा की महिंदर कौर ने की कुलविंदर की प्रशंसा: कंगना रनोट पर कर चुकी हैं मानहानि का केस, बोली- थप्पड़ मारने वाली को मिले मेडल – Bathinda News

कंगना रनोट के खिलाफ केस दायर करने वाली मोहिंदर कौर।

पंजाब के जिला बठिंडा के गांव बहादुर गढ़ जंडिया की 80 वर्षीय महिला महिंदर कौर ने करीब तीन साल से कंगना रनोट के खिलाफ किसानों की महिलाओं के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने का मामला कोर्ट में दायर किया हुआ है। उन्होंने अब कंगना रनोट को थप्पड़ मारने वाली

.

महिंदर कौर।

महिंदर कौर।

80 वर्षीय महिंदर कौर ने कहा कि पंजाब के किसानों और महिलाओं के लिए कंगना रनोट द्वारा भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल करना अच्छी बात नहीं है। हम बहादुर कुलविंदर कौर के साथ खड़े हैं और अगर हमें कोई कुर्बानी देनी पड़ी तो हम वो भी देने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि कुलविंदर कौर को सजा देने के बजाय उसे को मेडल मिलना चाहिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *