डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद ने अधिकारियों के साथ की मीटिंग
बठिंडा जिले के अंदर अलग-अलग शहरों और कस्बों में बने कुल 44 आम आदमी क्लीनिकों में आने वाले मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। ये बातें डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्हें आवश्यक दिशा
.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आम आदमी क्लिनिक से संबंधित अब तक किये गये कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि बुजुर्ग मरीजों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
बैठक के दौरान जिला परिवार एवं कल्याण अधिकारी डॉ. सुखजिंदर सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि नवंबर 2024 तक जिले में चल रहे इन 44 आम आदमी क्लीनिकों से 11,27,333 जरूरतमंद मरीजों को फायदा हुआ है, इसके अलावा 3,04,531 लैब टेस्ट किए गए हैं। इस अवसर पर प्रशिक्षणाधीन आईएएस राकेश कुमार मीना, विधिक डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) मैडम पूनम सिंह के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।