Bathinda Bus drivers and conductors road blocked | बठिंडा में बस ड्राइवर-कंडक्टरों ने लगाया जाम: साइड ना देने पर युवकों ने किया हमला, पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी – Bathinda News

बठिंडा में बस कंडक्टर और ड्राइवरों द्वारा लगाया गया जाम।

पंजाब के बठिंडा में रविवार को बस द्वारा साइड ना देने से खफा बाइक सवार युवकों ने पीआरटीसी बस के ड्राइवर व कंडक्टर पर तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद पीआरटीसी बस के ड्राइवर व कंडक्टर ने अपने साथियों को माैके पर बुलाकर रामपुरा-चंडीगढ़

.

जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर को बठिंडा से चंडीगढ़ जा रही एक पीआरटीसी बस को मोटरसाइकिल युवकों ने साइड ना देने के कारण बस ड्राइवर पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया। जिससे ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को सरकारी अस्पताल रामपुरा फूल में दाखिल करवाया गया है। इसके बाद लोगों ने और पीआरटीसी बस कर्मचारियों ने रामपुरा फूल टी प्वाइंट के पास सड़क पर जाम लगा दिया। हमला करने वाला एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया।

बस ड्राइवरों द्वारा लगाए गए जाम में फंसे लोग

बस ड्राइवरों द्वारा लगाए गए जाम में फंसे लोग

घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाने का प्रयास किया और आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया। जिसके बाद जाम खोल दिया गया। वहीं पुलिस ने घायल बस ड्राइवर के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *