Bathinda Bike rider Shot Retired ASI Die News Update | बठिंडा में रिटायर ASI को मारी गोली: इलाज के दौरान मौत, दूध लेने गए थे, बाइक सवार ने पीछा कर वारदात की – Bathinda News


मृतक रिटायर ASI ओम प्रकाश की फाइल फोटो।

बठिंडा में आज देर शाम बाइक सवार ने रिटायर एएसआई को गोली मारी दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना मुल्तानिया रोड पर डीडी मित्तल टावर के सामने हुई। एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि रिटायर एएसआई ओम प्रकाश घर से दूध लेने आए थे, इसी दौरान बाइक पर सवार एक युवक

.

पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला युवक मौके से फरार हो गया और जब रिटायर एएसआई ओम प्रकाश को इलाज के लिए बठिंडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जांच शुरू कर दी है और अलग-अलग टीमें बनाकर इस घटना को अंजाम देने वाले युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सरकारी अस्पताल में तैनात डॉ. साहिल गुप्ता ने बताया कि उनके पास एक व्यक्ति लाया गया था, जिसकी छाती और पीठ पर गहरे घाव के कारण मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *