Bathinda 2 students Deadly attack update | बठिंडा में 2 स्टूडेंट पर जानलेवा हमला: कॉलेज से घर लौट रहे थे, कार सवारों ने धारदार हथियारों से किया वार – Bathinda News


अस्पताल में स्टूडेंट कर इलाज करती टीम।

पंजाब के बठिंडा जिले में बाबा फरीद कॉलेज के दो स्टूडेंट पर कार सवार हमलावरों ने जानलेवा हमला किया है। घटना बलुआना के पास की है। हमलावरों ने पहले कार से टक्कर मारी। फिर धारदार हथियारों और डंडों से हमला कर दिया।

.

वारदात को अंजाम देकर फरार

घायल छात्रों की पहचान दलजीत सिंह और समनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। दोनों गांव झुंबा के रहने वाले हैं। घायल स्टूडेंट के परिजन अमरिंदर सिंह ने बताया कि दोनों कॉलेज से घर लौट रहे थे। इसी दौरान हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।

दोनों स्टूडेंट का इलाज जारी

सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. साहिल ने बताया कि दोनों स्टूडेंट को एमएमआर दी गई है। उनके हाथ, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं, दोनों का इलाज जारी है। सदर थाना एसएचओ जगदीप सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। घायलों के बयान दर्ज करने के लिए कर्मचारी को भेजा जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *