हिसार जिले के बास थाना पुलिस ने गांव भकलाना में व्यक्ति की हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
.
पकड़े गए आरोपी की पहचान भकलाना निवासी विजय उर्फ ढीलू के रूप में हुई है। बास थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवित्र कुमार ने बताया कि आरोपी ने 4 नवंबर की रात को भकलाना निवासी सत्यवान को चोट मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
माइनर पास मिली थी बाइक
भकलाना माइनर पर सत्यवान का मोटरसाइकिल पड़ा हुआ था और कुछ ही दूरी पर गंभीर अवस्था में सत्यवान पड़ा मिला। मृतक के परिजनों के अनुसार सत्यवान के साथ गांव के ही चार युवक ढिल्लू, मोदर, बनिया और कीडू भी थे और उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
उन चारों ने उसके साथ मारपीट कर चोट मारी थी। गंभीर अवस्था में उसके परिजन उसको इलाज के लिए उसको भिवानी के नागरिक अस्पताल में ले गए थे। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया था। उसको रोहतक ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था।
शराब पीते समय हुई थी बहस
प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 4 नवंबर की शाम को मैं व सत्यवान भकलाना से मोहला रोड़ पर शराब पी रहे थे। शराब पीते-पीते किसी बात को लेकर हमारे बीच में बहस हो गई थी। जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने सत्यवान को लात घूसे मारे थे। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।