.
दैनिक भास्कर के अभियान ‘जिद एक्सीडेंट से आजादी की’ के तीसरे अध्याय के तहत चित्तौड़गढ़ में बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) और ट्रॉमा केयर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। हिंदुस्तान जिंक व गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की साझेदारी में भास्कर अभियान के तहत यह विशेष ट्रेनिंग सेशन सोमवार को मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज, गांधीनगर चित्तौड़गढ़ में होगा। स्कूल और सरकारी विभागों के कर्मचारियों को हादसों, आपात स्थिति में घायलों के बचाव संबंधी जानकारियां दी जाएगी। चित्तौड़गढ़ में डॉ. नवीन पाटीदार द्वारा हादसों के तुरंत बाद जरूरी राहत प्रबंधन सिखाया जाएगा।
बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) और बेसिक ट्रेनिंग ऑन ट्रॉमा केयर (बीटीटीसी) के तहत हर वह जानकारी दी जाएगी, जिससे दुर्घटना या दूसरी किसी अनहोनी की स्थिति में पीड़ित-प्रभावितों की जान बचाई जा सकती है। कृत्रिम श्वसन प्रक्रिया का डमी के जरिए डेमो भी दिया जाएगा। अभियान की आयोजन शृंखला में गत दिनों में उदयपुर सिटी, राजसमंद व फतहनगर, भिंडर, सागवडा, राजसमंद, देवगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ शहर हो चुके हैं। सिरोही, सुमेरपुर-शिवगंज, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा शहर में भी प्रशिक्षण सत्र होंगे।
इनमें सड़क सुरक्षा से जुड़ी आधारभूत जानकारियां दी जाएंगी। लाइव शो, नुक्कड़ नाटक आदि गतिविधियों के जरिये यातायात और सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। टूव्हीलर चालकों को हेलमेट की अहमियत बताएंगे, जबकि चार पहिया वाहन वालों को सीट बेल्ट, गति नियंत्रण के प्रति जागरूक करेंगे।
हादसों के तुरंत बाद राहत प्रबंधन भी सिखाया जाएगा। इसमें सबसे प्रमुख होंगे बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) और बेसिक ट्रेनिंग ऑन ट्रॉमा केयर (बीटीटीसी)। इन प्रशिक्षणों के जरिए विद्यार्थियों और आमजन को हादसों के तुरंत बाद बरती जाने वाली सावधानियों और घायल-रोगियों की देखभाल से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी।
बता दें, अभियान के सेफ्टी पार्टनर्स में नीलकंठ आईवीएफ, बड़ाला क्लासेज, माउंट लिट्रा जी स्कूल, सेंट मीरा लॉ कॉलेज, सेंट मीरा स्कूल, सनराइज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, रॉयल इंस्टीट्यूट, मैग्नस हॉस्पिटल, आरएसएमएमएल, इंडियन ऑयल, एकमे फ़िंट्रेड आसान लोन्स, जीवन रतन मॉडर्न स्कूल, पंजाब नेशनल बैंक, सोजतिया ज्वेलर्स, नीरजा मोदी स्कूल, कशिश क्लीनिक, डॉ. चौधरी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर, सक्सेस पॉइंट, भीलवाड़ा-राजसमंद टोलवे प्लाजा प्राइवेट लिमिटेड और श्रीनाथजी-उदयपुर टोलवे प्लाजा प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल हैं।