Barwala School Societies Demand Waiver Fine CM Saini News Update | बरवाला में सोसायटियों का जुर्माने को माफ की मांग: सीएम के आश्वासन के बाद भी माफ नहीं हुआ, स्कूलों को नहीं थी जानकारी – Uklanamandi News


प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू।

बरवाला में प्राइवेट स्कूल संघ ने सोसायटी एक्ट 2012 के तहत रिन्यूअल हुई स्कूल सोसायटियों ने समय पर वार्षिक फीस ऑनलाइन न करने के कारण उन पर लगाए गए जुर्माने को माफ करवाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

.

संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू, संरक्षक तेलुराम रामायण वाला, महासचिव पवन राणा और रणधीर पूनिया ने कहा है कि सोसायटी एक्ट 2012 के अनुसार सभी पंजीकृत सोसायटी को रिन्यू करवाने के आदेश दिए गए थे। उन सोसायटियों से वार्षिक शुल्क जमा करवाने के लिए 2017 से ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत की गई।

20 रुपए प्रतिदिन का जुर्माना निर्धारित फीस ऑनलाइन न करने पर 20 रुपए प्रतिदिन का जुर्माना निर्धारित किया गया, लेकिन किसी भी सोसायटी को इसकी सूचना नहीं दी गई। 2013 से यह जुर्माना लगा दिया गया, जबकि ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत 2017 से हुई। अब ये जुर्माना प्रति सोसायटी करीब एक-एक लाख रुपए जुर्माना बन गया, जिसका कोई भी नोटिस या सूचना स्कूलों या सोसायटियों को नहीं दी गई।

अगस्त में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्कूल प्रतिनिधियों को इस जुर्माने को माफ करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक जुर्माना माफ का कोई भी पत्र जारी नहीं हुआ है। प्राइवेट स्कूल संघ मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से मांग करता है कि स्कूल सोसायटियों पर लगाए गए जुर्माने को माफ करने का नोटिफिकेशन जल्द से जल्द जारी किया जाए ताकि बिना लेट फीस के वार्षिक शुल्क जमा करवाया जा सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *