वीआईपी रोड पर हुड़दंग और बेहूदगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वीआईपी रोड पर हुड़दंग का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में स्कूटर सवार तीन युवक पुलिस बैरिकेड को खींचते नजर आ रहे हैं। ये बैरिकेड रेतघाट चौराहे से वीआईपी रोड की ओर मुड़ने पर लगाए गए हैं।
.
बैरिकेड में पहिया लगे होने के कारण रोड पर आगे बढ़ता रहा। पीछे से आ रहे वाहन चालक बैरिकेड में लड़ने से बचे। उन लोगों ने अपने वाहन धीमी कर ली, यदि वाहन तेज रफ्तार में होते तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी। इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस एक्शन में आ गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
स्कूटर के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर युवकों को ढूंढ़कर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। इधर, तलैया थाना पुलिस भी इस मामले में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है।
इन नियमों के तहत होगी कार्रवाई… ट्रैफिक पुलिस द्वारा मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फुटेज सामने आने के बाद स्कूटर चालकों के खिलाफ कई एक्ट के तहत कार्रवाई की जानी है। इसमें राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ लापरवाही से वाहन चालाने, स्कूटर पर एक समय पर तीन सवारी बैठाने और लापरवाही से वाहन चलाकर दूसरे लोगों के जीवन को खतरे में डालने जैसे एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।
एक महीने में वीआईपी रोड पर बेहूदगी का चौथा मामला… शनिवार को वायरल वीडियो के अलावा वीआईपी रोड पर 3 अन्य घटनाएं बेहूदगी की भी हो चुकी हैं। इस घटना से करीब 13 दिन पहले नगर निगम के गमले में युवक द्वारा पेशाब करने का मामला सामने आ चुका है। इस मामले में अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। इसके अलावा दो अन्य मामलों में वीआईपी रोड पर तालाब में पेशाब करने वालों के खिलाफ 5-5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है।
रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर होगी कार्रवाई
टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। स्कूटर के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रात 11 बजे तक रेतघाट पर ट्रैफिक पुलिस के प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहती है। -संजय सिंह, डीसीपी ट्रैफिक
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करेंगे
हमारी टीम अपने इलाके में वीआईपी रोड पर रात में पेट्रोलिंग करती है। स्कूटर का रजिस्ट्रेशन नंबर पता चलने पर उसे आरटीओ की मदद से ट्रेस करवाकर युवकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। -सीएस राठौड़, थाना प्रभारी तलैया