बरनाला में एक युवक ने अपने ससुरालियों से दुखी होकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले मृतक ने एक वीडियो बनाई और वायरल कर दी। जिसमें अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी और सास को जिम्मेदार बताया है।
.
मामला जिले के गांव फतेहगढ़ छन्ना का है। जहां मृतक नौजवान गुरदास सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। गुरदास अपनी मात्र डेढ़ एकड़ जमीन पर खेती-बड़ी करके अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। उसकी शादी 2015 में संगरूर जिले के गांव मीमसा निवासी नवदीप कौर से हुई थी।
लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही मृतक की पत्नी और सास के कारण परिवार में कलह होने लगी। गुरदास की पत्नी नवदीप कौर पति से झगड़ा करके अपने मायके चली जाती थी और यह झगड़ा इस कदर बढ़ गया 2020 में वह दोनों अलग हो गए।
गुरदास की मां रंजीत कौर व पिता बलौर सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी नवदीप कौर ने अपने पति गुरदास सिंह और हमारे खिलाफ दहेज का झूठा मामला दर्ज करवा दिया था। जिसकी वजह से घर में कलेश रहता था।
विरलाप करते हुए परिजन
गुरदास ने स्प्रे पीकर दी जान
इसके बावजूद वह अपनी पत्नी नवदीप कौर को घर बसाने के लिए मनाते रहे। जहां उसके ससुराल वाले 20 लाख रुपए की मांग कर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। इसी से परेशान होकर गुरदास सिंह को आत्महत्या का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ा। उसने स्प्रे पीकर अपनी जान दे दी। उन्होंने कहा कि जाते-जाते वह वीडियो में अपनी सास और अपनी पत्नी का नाम बता कर गया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
थाना धनौला के ड्यूटी ऑफिसर कुलजिंदर सिंह ने बताया कि मृतक की वीडियो और मृतक गुरदास सिंह के पिता बलोर सिंह के बयान के आधार पर आरोपी मां-बेटी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।