बरनाला की थाना धनौला की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो गैंगस्टरों गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों की पहचान अमनदीप अमना जैतो और यादविंदर यादू जैतो के रुप में हुई है। आरोपी के पास से एक आटोमैटिक पिस्तौल, 2 मैगजीन और 22 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
.
डीएसपी बरनाला सतवीर सिंह ने बताया कि, बरनाला विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर बरनाला पुलिस जगह-जगह चेकिंग, नाकाबंदी और गश्त की जा रही है। धनौला थाने के सहायक थानेदार लाभ सिंह और हेड कांस्टेबल जसपाल सिंह की टीम को सूचना मिली कि गैंगस्टर अमनदीप कुमार अमना और यादविंदर सिंह यादू निवासी जैतो (फरीदकोट) हथियारों के साथ संगरूर से बरनाला की ओर जा रहे हैं। जिस पर पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी के दौरान दोनों की वरना कार को रोका तो उनके पास से ऑटोमैटिक पिस्टल, 2 मैगजीन और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
उन्होंने कहा कि पकडे़ गए अमनदीप आमना के खिलाफ पंजाब के विभिन्न जिलों में हत्या, एनडीपीएस एक्ट और डकैती के करीब 45 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा यादविंदर यदु पर 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि उक्त आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की जांच जारी है और और भी खुलासे होने की संभावना है।