Barnala police arrested the accused who was absconding for 19 years. | बरनाला पुलिस ने पकड़ा 19 साल से फरार आरोपी: जाली करेंसी रखने का था केस, अदालत ने भगोड़ा कर रखा था घोषित – Barnala News


पुलिस की गिरफ्त में भगोड़ा आरोपी।

बरनाला पुलिस ने 19 साल पुराने एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान घनौरी कलां निवासी अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है, जिसे थाना ठुल्लीवाल पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी पर जाली करेंसी रखने का केस था।

.

एएसआई मनजिंदर सिंह ने बताया कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ 9 अप्रैल 2006 को मेहल कलां (अब ठुल्लीवाल) थाने में धारा 489 (ए, बी, सी, डी) आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।

2008 से भगोड़ा घोषित था आरोपी

अदालत ने अमृतपाल सिंह को 2008 में भगोड़ा घोषित कर दिया था। इसके अतिरिक्त 20 मार्च 2020 को उसके खिलाफ धारा 229 (ए) आईपीसी के तहत भी कार्रवाई की गई थी। पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी और अब उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *