डीसी दफ्तर पर भूख हडताल पर बैठे किसान नेता।
बरनाला में डीसी दफ्तर पर बीकेयू चढूनी से जुड़े किसानों ने भूख हड़ताल की। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताया और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का समर्थन किया।
.
किसान नेता बब्बू पंधेर, सुखविंदर कलकत्ता और सुखदेव सिंह ने कहा कि उनके संगठन भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) द्वारा किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में देशव्यापी भूख हड़ताल की जा रही है। जिसके तहत आज वे बरनाला में सुबह से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता।
किसानों की बात नहीं सुन रही सरकार- पंधेर
किसान नेता बब्बू पंधेर ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों की मांगों को लेकर 25 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है। सरकार किसानों से किया वादा पूरा करने से भी भाग रही है।
उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल और उनके साथी 10 महीने से किसानों की मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर मार्च कर रहे हैं। उनकी सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। सरकार पहले किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली ले जाने पर आपत्ति जता रही थी। लेकिन अब जब किसान पैदल दिल्ली जा रहे थे तो उन पर भी अत्याचार कर रही है।