Barnala Congress MLA Kuldeep Singh Kala Dhillon oath ceremony update | पंजाब कांग्रेस विधायक आज लेंगे शपथ: विधानसभा स्पीकर दिलाएंगे शपथ, कांग्रेस विधायक व सांसद रहेंगे मौजूद – Punjab News

बरनाल के विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों आज लेंगे शपथ

पंजाब में बरनाला सीट से विधानसभा उपचुनाव जीते कांग्रेस के विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों आज मंगलवार को शपथ लेंगे। शपथ समारोह 11 बजे पंजाब विधानसभा में संपन्न होगा। विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां उन्हें शपथ दिलाएंगे। इस दौरान कांग्रेस के सारे

.

4 में एक सीट कांग्रेस ने जीती

पंजाब में चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुए थे। इनमें से बरनाला को छोड़कर सभी तीन सीटों पर AAP ने जीत हालिस की थी। इन सीटों गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों, डेरा बाबा नानक के विधायक गुरदीप सिंह रंधावा और चब्बेवाल से डॉ. इंशाक चब्बेवाल चुनाव जीते है। डॉ. इंशाक सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के बेटे है। इन सभी सीटों पर चुनाव इसलिए हुआ था क्योंकि इन सीटों के विधायक सांसद चुने गए है। साथ ही उन्होंने विधानसभा स्पीकर को अपने इस्तीफे सौंप दिए थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *