बरनाल के विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों आज लेंगे शपथ
पंजाब में बरनाला सीट से विधानसभा उपचुनाव जीते कांग्रेस के विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों आज मंगलवार को शपथ लेंगे। शपथ समारोह 11 बजे पंजाब विधानसभा में संपन्न होगा। विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां उन्हें शपथ दिलाएंगे। इस दौरान कांग्रेस के सारे
.

4 में एक सीट कांग्रेस ने जीती
पंजाब में चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुए थे। इनमें से बरनाला को छोड़कर सभी तीन सीटों पर AAP ने जीत हालिस की थी। इन सीटों गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों, डेरा बाबा नानक के विधायक गुरदीप सिंह रंधावा और चब्बेवाल से डॉ. इंशाक चब्बेवाल चुनाव जीते है। डॉ. इंशाक सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के बेटे है। इन सभी सीटों पर चुनाव इसलिए हुआ था क्योंकि इन सीटों के विधायक सांसद चुने गए है। साथ ही उन्होंने विधानसभा स्पीकर को अपने इस्तीफे सौंप दिए थे।