बरेली के जरी कारीगर से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम धोखाधड़ी हो गई। जालसाजों ने उसके कागज ले लिए और दिल्ली में एक कपंनी खोल दी। करीगर के घर फरवरी में जब आयकर विभाग से 114 करोड़ रुपये का नोटिस आया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जानकारी की तो पता चला
.
उसने कप्तान को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कप्तान ने क्राइम ब्रांच को जांच कर दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मामला किला थाना क्षेत्र के कंघी टोला का है।
पड़ोसी ने दुबई भेजने के नाम पर लिए थे कागज
जरी कारीगर फूल मियां।
मोहल्ला निवासी जरी कारीगर फूल मियां ने कहा-वर्ष 2018 में काम धंधे के लिए परेशान चल रहे थे। तब पड़ोस में रहने वाले गुड्डू सुंदर उर्फ उवैस से संपर्क हुआ। वह तीन-चार बार दुबई में जाकर नौकरी कर चुका था। वह शहर के बेरोजगारों को नौकरी के लिए दुबई भी भेजता है। गुड्डू ने अपने करीबी नन्हे उर्फ सुहैल से उसे मिलवाया।
इन लोगों ने विदेश में नौकरी लगवाने का वादा कर उससे उसका आधार व पैन कार्ड जैसे जरूरी कागजात ले लिए। कुछ पेपरों पर हस्ताक्षर भी कराए। वह अपने थे, इसलिए उसने विश्वास कर लिया। एक-दो माह गुजरे तो उसने नौकरी के लिए कहा, इस पर आरोपियों ने बात हो गई है, जल्द ही भेज देंगे।
पंजाब गया तो घर पर आया आयकर विभाग का नोटिस
उवैस और सुहेल ने उससे कहा था, उन दोनों ने दिल्ली निवासी मालिक आसिफ खान उर्फ अब्दुल रज्जाक से नौकरी की बात कर ली है। इसके बाद कोरोना काल के नाम पर टहलाते रहे।जब कई महिनों तक कुछ नहीं हुआ तो उसने अपने कागज मांगे।
इस पर उन्होंने कह दिया कि कहीं खो गए होंगे। वैसे भी तुम्हारे कागज मेरे किस काम के। पड़ोसी होने के कारण मैंने यकीन कर लिया और पंजाब के लुधियाना चला गया। वहां पर जरी का काम शुरू कर दिया। फरवरी 2024 में उसके घर आयकर विभाग का नोटिस आया, उसे अम्मी ने फोन कर जानकारी दी। तब वह काम छोड़कर घर आ गया। देखा तो आयकर विभाग का नोटिस आया हुआ था। इससे पहले भी एक बार नोटिस आया था तब अम्मी ने फोन किया और बोली-तूने कोई लोन लिया है क्या, कागज आया है। मैंने मना कर दिया और फिर अपने काम में व्यस्त हो गया।
एक अरब, 14 करोड़, 43 लाख टैक्स भरने का आदेश
नोटिस में उस पर एक अरब, 14 करोड़, 43 लाख, 62 हजार 496 रुपये का टैक्स बकाया दिखाया गया है। नोटिस के अनुसार फूल मियां के नाम दिल्ली में एक फर्म है, जिसने दो अरब, 32 करोड़, 21 लाख, 22 हजार, 861 रुपये का टर्नओवर किया है। यह देखकर उसके होश उड़ गए। आरोपियों ने आसिफ के साथ मिलकर फर्म का जीएसटी में पंजीकरण कराया है।
वह तुरंत पड़ोस में रहने वाले गुड्डू सुंदर उर्फ उवैस के पास गया, उसने बोला-हां ऐसा हुआ है। मगर वह सब ठीक कर देगा। मगर वह गायब हो गया। उसके घर रिश्तेदारों सब से कहा, सब यही कहते वह ठीक कर देगा, मगर कुछ नहीं हुआ।
मुकदमा दर्ज, क्राइम ब्रांच कर रही जांच
इसके बाद उसने एसएसपी बरेली अनुराग आर्य से शिकायत की। उनके आदेश पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया है कि फूल मियां बेहद गरीब व्यक्ति है। उसके नाम से फर्म बनाकर दो अरब से ज्यादा का टर्नओवर किया गया है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
जांच में कोई और आरोपी मिला तो उसका भी नाम खोला जाएगा।
मेरे बेटे का कोई कसूर नहीं
फूल मियां की मां बेबी ने कहा, हम बस यही चाहते है कि उनका बेटा झंझट और आरोपों से मुक्त हो जाए। उनके बेटे का कोई कसूर नहीं है। परेशानी के चलते उनके पति को दो बार हार्टअटैक पड़ चुका है। घर की माली हालत भी खराब हो रही है, क्योंकि बेटा टेंशन में पंजाब भी नहीं जा पा रहा है।