Banyan tree and hut for PM Modi | प्रधानमंत्री के लिए बरगद का पेड़ और कुटिया: डबल डेकर पेवेलियन से बड़ा तालाब देखेंगे उद्योगपति, इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के एक्सक्लूसिव फोटो-वीडियो – Madhya Pradesh News

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां आखिरी दौर में हैं।

भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के लिए अब केवल दो दिन बचे हैं। मानव संग्रहालय के डेजर्ट विलेज यानी मरू ग्राम में जहां मुख्य कार्यक्रम होने वाला है, वहां सारी तैयारियां लगभग पूर

.

कार्यक्रम का मेन डोम आकार ले चुका है। डोम से 100 मीटर दूरी पर दो मंजिला पीएम लाउंज भी बनकर तैयार है। इस लाउंज में बरगद का पेड़ और कुटिया बनाई गई है। बरगद का पेड़ मध्यप्रदेश का राजकीय वृक्ष है। कुटिया इसलिए बनाई गई है ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एहसास हो कि वे मानव सभ्यता को प्रदर्शित करने वाले मानव संग्रहालय में हैं।

दैनिक भास्कर में पहली बार देखिए, यहां चल रही तैयारियों के एक्सक्लूसिव वीडियो और फोटो…

प्रधानमंत्री का काफिला मानव संग्रहालय के गेट नंबर-2 से एंट्री करेगा।

प्रधानमंत्री का काफिला मानव संग्रहालय के गेट नंबर-2 से एंट्री करेगा।

सिलसिलेवार जानिए, कैसी हो रही हैं GIS की तैयारियां

दो फ्लोर का पीएम-सीएम लाउंज पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद सबसे पहले पीएम लाउंज जाएंगे। आयोजन स्थल यानी मेन डोम से ये 100 मीटर दूर बनाया गया है। यह दो मंजिला है। ग्राउंड फ्लोर पर पीएम मोदी का लाउंज है, जबकि फर्स्ट फ्लोर पर सीएम मोहन यादव का लाउंज बनाया जा रहा है।

पीएम लाउंज के आंगन में बरगद का एक कृत्रिम पेड़ बनाया गया है। साथ ही एक कुटिया भी बनाई गई है। इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।

पीएम लाउंज में बरगद का कृत्रिम पेड़ और कुटिया बनाई गई है।

पीएम लाउंज में बरगद का कृत्रिम पेड़ और कुटिया बनाई गई है।

डबल डेकर पेवेलियन, यहां से दिखेगा तालाब का नजारा तालाब के सबसे करीब वाले हिस्से में डबल डेकर पेवेलियन बनाया गया है। इसे डबल डेकर इसलिए बनाया गया है ताकि पेड़ों के बीच से बड़े तालाब का नजारा स्पष्ट नजर आ सके। इसके लिए ऊपरी फ्लोर पर तालाब की तरफ ओपन होने वाली बड़ी-बड़ी विंडो बनाई गई हैं।

इस एरिया में डेलिगेट्स को भी एंट्री मिलेगी, ताकि वे बड़े तालाब की खूबसूरती को निहार सकें। आयोजन स्थल के दूसरी तरफ वन विहार भी है। उद्योगपति और डेलीगेट्स यहां भी विजिट कर सकते हैं।

डबल डेकर पेवेलियन जहां से बड़े तालाब का नजारा दिखाई देगा।

डबल डेकर पेवेलियन जहां से बड़े तालाब का नजारा दिखाई देगा।

एयरकूल्ड डोम, मंच पर नहीं उद्योगपतियों के बीच बैठेंगे पीएम मुख्य कार्यक्रम के लिए 4 हजार वर्गमीटर का एयर कूल्ड डोम बनाया गया है। इसके अलावा एयर कूलर भी रखे गए हैं। उद्योगपतियों के लिए कुर्सियां लगने का काम शुरू हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद उद्योगपतियों के बीच बैठेंगे। भाषण देने के लिए ही वे मंच पर आएंगे। यहां 3 हजार उद्योगपतियों और डेलीगेट्स के बैठने की व्यवस्था की गई है।

मेन डोम में कुर्सियां लगाई जा रही हैं। यहां 3 हजार डेलिगेट्स बैठेंगे।

मेन डोम में कुर्सियां लगाई जा रही हैं। यहां 3 हजार डेलिगेट्स बैठेंगे।

एनामार्फिक वॉल के जरिए कार्यक्रम देख सकेंगे आयोजन स्थल पर जगह-जगह एनामार्फिक वॉल लगी होंगी। इसमें स्क्रीन पर दिखने वाले दृश्य ऐसा महसूस कराते हैं, जैसे आप उसके ठीक सामने हैं। ये थ्री डी अपग्रेड टेक्नोलॉजी है। ये स्क्रीन मुख्य आयोजन स्थल के अलावा मीडिया सेंटर और बाकी डोम में भी लगाई जाएंगी।

समिट स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

समिट स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

इंटरनेशनल डेलीगेट्स के लिए अलग डोम दुनिया के अलग-अलग देशों से आ रहे प्रवासी भारतीय और इंटरनेशनल डेलीगेट्स के लिए भी एयरकूल्ड डोम बनाया जा रहा है। अमेरिका, दुबई, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और जापान सहित 15 देशों के 500 डेलीगेट्स इन्वेस्टर्स समिट में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा अलग-अलग देशों के ‘फ्रेंडस ऑफ एमपी’ टीम के सदस्य भी आमंत्रित किए गए हैं।

इन्वेस्टर्स समिट के बाद अलग-अलग सेक्टर्स की 7 समिट होंगी। उनके हॉल भी तैयार हो चुके हैं।

इन्वेस्टर्स समिट के बाद अलग-अलग सेक्टर्स की 7 समिट होंगी। उनके हॉल भी तैयार हो चुके हैं।

एक दिन पहले पूरा एरिया एसपीजी के घेरे में होगा 20 फरवरी को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया। पीएम मोदी के आने से एक दिन पहले पूरा एरिया एसपीजी के सुरक्षा घेरे में आ जाएगा।

मोदी का काफिला जिस रास्ते से समिट में एंट्री करेगा, उस सड़क को डबल लेन कर दिया गया है। कार्यक्रम स्थल के आसपास की तमाम सड़कें और फुटपाथ संवारे जा रहे हैं। मानव संग्रहालय के जिस हिस्से में आयोजन होना है, वहां पर्यटकों की एंट्री 15 दिन पहले से बंद कर दी गई है।

फिलहाल, यहां सुरक्षा जांच के बाद ही एंट्री दी जा रही है। 24 और 25 फरवरी को ये रास्ता पूरी तरह बंद हो जाएगा। दोनों दिन मानव संग्रहालय, बोट क्लब और वन विहार आम लोगों के लिए बंद रहेंगे।

धूल से बचने के लिए नगर निगम रोजाना पानी का छिड़काव कर रहा है।

धूल से बचने के लिए नगर निगम रोजाना पानी का छिड़काव कर रहा है।

मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग के लिए बना एमपी पेवेलियन समिट के दौरान पीएम मोदी और उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश की पहचान बताने वाली कलाकृतियों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसके लिए एमपी पेवेलियन बनाया गया है। पीएम मोदी मुख्य कार्यक्रम में पहुंचने से पहले एमपी पेवेलियन का भी मुआयना करेंगे। मध्यप्रदेश की इंडस्ट्री के बारे में बताने के लिए डेलीगेट्स को मंडीदीप इंडस्ट्रियल एरिया की चुनिंदा फैक्ट्रियों में विजिट कराया जाएगा।

मेहमानों को लाने के लिए ई-बसें स्मार्ट सिटी पार्क पहुंचीं दो दिन के आयोजन के दौरान मानव संग्रहालय में पीएम मोदी और वीवीआईपी के काफिले के अलावा पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों की एंट्री नहीं होगी। होटल में ठहरे मेहमान और डेलीगेट्स को लाने के लिए ई-बसें स्मार्ट सिटी पार्क में पहुंचनी शुरू हो गई हैं।

मेहमानों को मानव संग्रहालय में आयोजन स्थल तक यही बसें पहुंचाएंगी। गाड़ियां आयोजन स्थल के पास तक भी नहीं आएंगी। पॉलिटेक्निक चौराहे के पास एमएलबी कॉलेज, रीजनल कॉलेज, स्मार्ट सिटी पार्क सहित 9 पार्किंग एरिया चिह्नित किए गए हैं।

उद्योगपतियों को इलेक्ट्रिक बसों से समिट में लाया जाएगा।

उद्योगपतियों को इलेक्ट्रिक बसों से समिट में लाया जाएगा।

समिट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

इन्वेस्टर्स समिट में मुकेश अंबानी, महिंद्रा और जिंदल नहीं आएंगे: अडाणी, बिड़ला, टाटा, गोदरेज की सहमति

भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले उद्योग समूहों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अडाणी इंडस्ट्री के चेयरमैन गौतम अडाणी, बिरला ग्रुप के कुमारमंगलम बिड़ला, गोदरेज समूह के नादिर गोदरेज, जेके सीमेंट के राघवपत सिंघानिया, फोर्स मोटर्स के अभय फिरोदिया के आने की सहमति मिल चुकी है। पढ़ें पूरी खबर…

दाल-बाफले समेत 70 डिश बनेंगी:मेन्यू में इंदौर की हींग कचौरी, उज्जैन की कुल्फी; थाई फूड और लिट्टी-चोखा भी शामिल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मेहमान ‘सदर मंजिल’ में रुकेंगे: 3.126 साल पुरानी विरासत अब हेरिटेज होटल; लग्जरी रूम्स के साथ डिजिटल लाइब्रेरी भी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *