Banks are flouting the rules in home loans | होम लोन में नियमों की धज्जियां उड़ा रहे बैंक: रकम देने से पहले ब्याज लेना शुरू कर रहे, जिंदल ग्रुप की कंपनी के CEO पर FIR

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर होम लोन से जुड़ी रही। देश में हर साल करीब 10 लाख होम लोन दिए जाते हैं। इनमें 70% मामले ऐसे हैं, जिनमें बैंक, एनबीएफसी या अन्य वित्तीय संस्थान होम लोन की रकम ट्रांसफर करने से पहले ही ब्याज का मीटर चालू कर देते हैं। जबकि, RBI की गाइड लाइंस कहती हैं कि ऐसा नहीं कर सकते।

वहीं, कोलकाता से अबूधाबी जा रही फ्लाइट में महिला को-पैसेंजर के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ के मामले में जिंदल ग्रुप की कंपनी वल्कन ग्रीन स्टील के CEO दिनेश कुमार सरावगी पर कोलकाता में FIR दर्ज की गई है। मामला बीते सप्ताह 16 जुलाई का है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज सोमवार की तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे बैंक : होम लोन की रकम देने से पहले ही ब्याज लेना शुरू कर रहे, ऐसा करना गलत

देश में हर साल करीब 10 लाख होम लोन दिए जाते हैं। इनमें 70% मामले ऐसे हैं, जिनमें बैंक, एनबीएफसी या अन्य वित्तीय संस्थान होम लोन की रकम ट्रांसफर करने से पहले ही ब्याज का मीटर चालू कर देते हैं। जबकि, RBI की गाइड लाइंस कहती हैं कि ऐसा नहीं कर सकते।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. जिंदल ग्रुप की कंपनी के CEO पर कोलकाता में FIR : कोलकाता-अबूधाबी फ्लाइट में महिला को पोर्न वीडियो दिखाने का आरोप

कोलकाता से अबूधाबी जा रही फ्लाइट में महिला को-पैसेंजर के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ के मामले में जिंदल ग्रुप की कंपनी वल्कन ग्रीन स्टील के CEO दिनेश कुमार सरावगी पर कोलकाता में FIR दर्ज की गई है। मामला बीते सप्ताह 16 जुलाई का है।

घटना में पीड़िता 28 साल की अनन्या के माता-पिता ने कोलकाता के एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शनिवार को शिकायत दर्ज की, जिसके आधार पर बिधाननगर सिटी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। इस बात की जानकारी बिधाननगर पुलिस के एक अधिकारी ने दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. सेबी चेयरपर्सन बोलीं- घर की सेविंग सट्टेबाजी में जा रही : बजट में F&O की कमाई पर 30% टैक्स की तैयारी, सरकार इसे स्पेकुलेटिव इनकम मानेगी​​​​​​​

वित्त वर्ष 2022 में इंडिविजुअल ट्रेडर्स की संख्या में वित्त वर्ष 2019 की तुलना में 500% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। 90% एक्टिव ट्रेडर्स को इस दौरान औसतन 1.25 लाख रुपए का नुकसान हुआ। SEBI की 25 जनवरी 2023 को इंडिविजुअल ट्रेडर के F&O में प्रॉफिट और लॉस को लेकर पब्लिश रिपोर्ट में ये बात कही गई थी।

‘F&O में रिटेल ट्रेडिंग का कोई भी अनियंत्रित विस्फोट न केवल बाजारों के लिए, बल्कि इन्वेस्टर सेंटीमेंट और हाउसहोल्ड फाइनेंस के लिए भी भविष्य की चुनौतियां पैदा कर सकता है। हम इसे सुरक्षित रखना चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं।’ मई 2024 में एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण ने ये कहा था।

​​​​​​​पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान : बजट-कंपनियों के तिमाही नतीजों से लेकर FII फ्लो तक, यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी देखने को मिल सकती है। यूनियन बजट 2024, कंपनियों के पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजे, डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा, US GDP, ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा, FII-DII फ्लो और अपकमिंग IPO पर बाजार की नजर रहेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. किसानों को सालाना ₹8 हजार : तीन बजट के एनालिसिस से समझें, कौन से 5 बड़े ऐलान कर सकती हैं निर्मला सीतारमण

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को सांसदों की एक साझा बैठक में बोलीं, ‘नए सेशन में सरकार बजट पेश करने जा रही है। बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसलों के साथ इस बजट में कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे।’

यह ऐलान राष्ट्रपति का नहीं था। वे तो सरकार का लिखा अभिभाषण पढ़कर एक रीत निभा रहीं थीं। बस तभी से चर्चा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को ऐसी क्या घोषणाएं करने जा रही हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. 5 महीने में दोबारा क्यों आ रहा है बजट:विवेक और उसकी दादी के किस्से से समझिए मोदी सरकार का बजट

‘बाहर तेज बारिश हो रही है। भीग जाओगे। आज ऑफिस से छुट्टी क्यों नहीं ले लेते।’ दादी ने नाश्ते की टेबल पर बैठे विवेक से कहा। विवेक जर्नलिस्ट है। पराठे की बाइट लेते हुए विवेक ने जवाब दिया- ‘छुट्टी नहीं ले सकता दादी। आज बजट आने वाला है।’​​​​​​​ देश का बजट यानी देश के पूरे वित्तीय वर्ष का हिसाब-किताब।

वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल से लेकर अगले साल 31 मार्च तक के 12 महीने का समय। मतलब वित्त मंत्री ये बही-खाता तैयार करती हैं कि सरकार को कहां-कहां से पैसा मिलेगा और सरकार कहां-कहां उसे खर्च करेगी। सरकारी कागजों में इसे एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट कहते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

7. टॉप-10 कंपनियों में से 8 की वैल्यू ₹2.10 लाख-करोड़ बढ़ी : TCS का मार्केट कैप सबसे ज्यादा ₹42,639 करोड़ बढ़ा, रिलायंस की वैल्यू ₹56,799 करोड़ कम हुई

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 की वैल्यू बीते हफ्ते कंबाइंड रूप से 2,10,330.26 करोड़ रुपए (2.10 लाख करोड़ रुपए) बढ़ा है। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) टॉप गेनर रही।

हफ्ते भर में कारोबार के दौरान IT कंपनी वैल्यूएशन में 42,639 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। अब कंपनी का मार्केट कैप 15.57 लाख करोड़ रुपए हो गया। इससे पहले कंपनी का मार्केट कैप 15.14 लाख करोड़ रुपए था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

शनिवार और रविवार को छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *