रोष रैली निकालते हिंदू संगठनों के लोग
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पूरे देश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है। सोमवार को हिंदू संगठन और सामाजिक संगठनों ने मिलकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ झज्जर शहर में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति
.
महंत ब्रह्म स्वरूप ने जानकारी देते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो अत्याचार हो रहा है उसके विरोध में हिंदू संगठन और सामाजिक संगठनों ने मिलकर झज्जर शहर के पुराना बस स्टैंड से लेकर लघु सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन किया है।
जिसमें हिंदू संगठन और सामाजिक संगठनों की तरफ से मांग रखी गई है कि पूरी दुनिया में जहां भी हिंदू रहते हैं उनको शांति चाहिए और वह सुरक्षित रहे क्योंकि हिंदू कभी भी किसी को कोई दुख या कष्ट नहीं देता और ना ही किसी का बुरा सोचता वो हमेशा ही कहता है कि विश्व का कल्याण हो l तो हमारे प्रति भी सभी लोगों की और धर्मो की भावना ऐसी हो और वो भी यह सोच की विश्व का कल्याण हो इसीलिए हम सब जगह शांति चाहते हैं
एसडीएम रविंद्र को ज्ञापन सौंपते महंत ब्रह्म स्वरूप
महंत ब्रह्म स्वरूप ने कहा कि बांग्लादेश के अंदर जो हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है, वो असहनीय नहीं है। इसलिए उसे बंद करने का कोई साधन यूएनओ ही निकाले। उन्होंने कहा कि जब हिंदुओं पर अत्याचार होता है, तो कहीं से भी कोई आवाज नहीं निकलती लेकिन कहीं पर किसी और पर थोड़ी सी भी आंच आती है, तो पूरी यूएनओ कांप जाती है। इसका कारण क्या है, आज यही सब जानने के लिए पूरा संत समाज इकट्ठा हुआ है, और यही अपना संदेश यूएनओ तक पहुंचा रहा है l