Bangladesh Vs West Indies 2nd Test Day 3 Score Update | Nahid Rana | नाहिद राणा ने वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेला: किंग्स्टन टेस्ट के तीसरे दिन 211 रन की बढ़त बनाई; शदमान-मेहदी फिफ्टी चूके

किंग्स्टन15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नाहिद राणा ने टेस्ट करियर में पहली बार एक पारी में 5 विकेट झटके हैं। (फोटो- BCB मीडिया।) - Dainik Bhaskar

नाहिद राणा ने टेस्ट करियर में पहली बार एक पारी में 5 विकेट झटके हैं। (फोटो- BCB मीडिया।)

तेज गेंदबाज नाहिद राणा (5 विकेट) की सटीक गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने किंग्स्टन में वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया है। सोमवार को मुकाबले के तीसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेशी टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 193 रन बना लिए हैं। जाकेर अली 29 और तैजुल इस्लाम 9 रन के स्कोर पर नाबाद हैं।

बांग्लादेशी टीम ने पहली पारी में 164 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज को 146 रन पर ऑलआउट कर दिया और 18 रन की बढ़त ली। फिलहाल, टीम की कुल बढ़त 211 रन हो चुकी है।

पारी में 5 विकेट लेने के बाद बांग्लादेशी पेसर नाहिद राणा।

पारी में 5 विकेट लेने के बाद बांग्लादेशी पेसर नाहिद राणा।

शून्य पर गंवाया पहला विकेट, शदमान-मेहदी फिफ्टी चूके दूसरी पारी में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। टीम ने शून्य के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। जब जॉयडन सिल्स ने पहले ओवर की 5वीं बॉल पर महमुदुल्ला हसन जॉय को एथनॉज के हाथों स्लिप पर कैच कराया। ऐसे में शदमान इस्लाम ने शहादत हुसैन के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन वे 46 रन पर आउट हो गए। कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 42 रनों का योगदान दिया।

वेस्टइंडीज की ओर से शमार जोसेफ ने दो विकेट झटके। एक-एक विकेट जॉयडन सिल्स, अल्जारी जोसेफ और जस्टिन ग्रेवस ने लिए।

शदमान इस्लाम ने बांग्लादेश की ओर से 46 रनों की पारी खेली।

शदमान इस्लाम ने बांग्लादेश की ओर से 46 रनों की पारी खेली।

वेस्टइंडीज 146 रन पर आउट, केसी कर्टी ने 40 रन बनाए वेस्टइंडीज की पहली पारी में महज 146 रन पर ऑलआउट हो गई। टॉप-3 के अलावा, टीम का कोई भी गेंदबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। ओपनर क्रेग ब्रेथवेट ने 39, माइक लुइस ने 12 और केसी कर्टी ने 40 रन बना सके।

नाहिद राणा के अलावा, हसन महमुद ने 2 विकेट लिए। तस्कीन अहमद, तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट लिए।

————————————-

क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श दूसरे टेस्ट के लिए फिट

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने अपनी फिटनेस पर अपडेट दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स चैनल से कहा- मेरा शरीर बिल्कुल ठीक है, मैं दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मार्श को पर्थ टेस्ट में मांसपेशियों में खिंचाव था। उनके 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट में खेलने पर संशय था। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *