स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मेहदी हसन मिराज ने श्रीलंका के खिलाफ इसी साल जुलाई में वनडे कप्तानी की थी। वे टी-20 स्क्वॉड में जगह नहीं बना सके।
क्रिकेट एशिया कप के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 16 प्लेयर्स की टीम रिलीज कर दी है। ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को जगह नहीं मिली। विकेटकीपर बैटर नुरुल हसन और बैटर सैफ हसन को मौका मिला है। लिट्टन दास ही टी-20 टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टीम को पिछली सीरीज जिताई थीं। दोनों टीमें भी एशिया कप में हिस्सा लेंगी।
मेंस टी-20 एशिया कप 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। बांग्लादेश का पहला मैच 11 सितंबर को हॉन्ग कॉन्ग से होगा। टीम के ग्रुप में श्रीलंका और अफगानिस्तान भी हैं। टीम इंडिया ग्रुप-ए में है।
सैफ हसन को 2 साल बाद मौका मिला 31 साल के नुरुल हसन ने 3 साल पहले बांग्लादेश के लिए आखिरी टी-20 मैच खेला था। वहीं सैफ हसन ने 2023 के एशियन गेम्स में बांग्लादेश से आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। दोनों ही प्लेयर्स को घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला।

नुरुल हसन ने बांग्लादेश के लिए आखिरी टी-20 मैच 2022 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
मेहदी हसन मिराज को जगह नहीं ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। उन्हें रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में भेजा गया। मेहदी के अलावा सौम्य सरकार, तनवीर इस्लाम और हसन महमूद को भी रिजर्व प्लेयर्स में रखा गया। पिछले टी-20 कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को स्टैंड बाय लिस्ट में भी जगह नहीं मिली। एशिया कप के लिए चुनी गई टीम ही नीदरलैंड के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज भी खेलेगी। यह सीरीज 30 सितंबर से सिलहट में शुरू होगी।
बांग्लादेश को मुश्किल ग्रुप मिला 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में बांग्लादेश का पहला मैच हॉन्ग कॉन्ग से होगा। टीम फिर 13 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगी। बांग्लादेश का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 16 सितंबर को अफगानिस्तान से होगा।
एक ग्रुप से 2 ही टीमें सुपर-4 स्टेज में पहुंचेंगी। बांग्लादेश के अलावा श्रीलंका और अफगानिस्तान भी सुपर-4 में पहुंचने की दावेदार हैं। ये टीमें ग्रुप-बी का हिस्सा हैं। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, UAE और ओमान हैं। भारत का पहला मैच 10 सितंबर को UAE से होगा। 14 को टीम पाकिस्तान और 19 को ओमान से भिड़ेगी।

बांग्लादेश के पिछले टी-20 कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को भी एशिया कप की टीम में जगह नहीं मिली।
28 सितंबर को एशिया कप का फाइनल एशिया कप का सुपर-4 स्टेज 20 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर तक चलेगा। 28 सितंबर को दुबई में फाइनल खेला जाएगा। भारत टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन है, टीम ने 2023 में होम टीम श्रीलंका को फाइनल हराकर खिताब जीता था। आखिरी टी-20 एशिया कप 2022 में श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल हराकर जीता था।
बांग्लादेश का स्क्वॉड लिट्टन दास (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, परवेज हसन इमोन, सैफ हसन, तौहिद हृदॉय, जाकेर अली, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन, शक मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजिम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, सैफुद्दीन।
स्टैंडबाय- सौम्य सरकार, मेहदी हसन मिराज, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद।
———————————————-
क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
BCCI ने स्टेट्स एसोसिएशंस से कहा- दलीप ट्रॉफी में इंटरनेशनल खिलाड़ियों को शामिल करें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दलीप ट्रॉफी जैसे प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट में सेंट्रली-कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों को शामिल करने का सख्त निर्देश जारी किया है। यह कदम तब उठाया गया जब साउथ जोन ने केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और साई सुदर्शन जैसे बड़े खिलाड़ियों को अपनी दलीप ट्रॉफी टीम में नहीं चुना। यह टूर्नामेंट 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होने वाला है। पढ़ें पूरी खबर