बलरामपुर में मां, बेटी एवं बेटे की हत्या के आरोपी भाई जेल दाखिल
बलरामपुर के दहेजवार में मां, बेटी एवं बेटे का नर कंकाल मिलने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मोख्तार एवं उसके भाई आरिफ को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मोख्तार एवं आरिफ दोनों ने मिलकर तीनों
.
दरअसल, बलरामपुर के दहेजवार के खेत में शुक्रवार को मिले तीन नर कंकालों की पहचान कुसमी से 27 सितंबर से लापता सूरजदेव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर (37 साल), बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर और बेटा मिंटू ठाकुर (6 साल) के रूप में हुई। हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोख्तार अंसारी (38) निवासी भंडरिया, झारखंड को कोर्ट से पुलिस ने शनिवार को 6 दिनों की रिमांड पर लिया था।
दहेजवार के खेत में मिले थे नरकंकाल
मोख्तार व आरिफ ने मिलकर रची थी साजिश पुलिस द्वारा हत्याकांड का कारण आरिफ अंसारी का मुस्कान से प्रेमसंबंध बताया गया है। आरिफ कमाए गए पैसे लड़की एवं परिवार पर खर्च कर रहा था। घर में पैसे नहीं भेज रहा था। पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि मोख्तार का भी मृतकों के घर आना-जाना था।
पुलिस के अनुसार आरिफ को प्रेमिका का संबंध दूसरे लड़कों से होने का संदेह था, जिससे वह नाराज था। मोख्तार एवं आरिफ ने दोनों की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने फरार आरिफ को महाराष्ट्र से चार दिनों पूर्व हिरासत में लिया था।
सूरजदेव ने दर्ज कराई थी पत्नी, बेटे एवं बेटी की गुमशुदगी
चांदो के रास्ते बलरामपुर लेकर आया था आरोपी
मोख्तार 26 सितंबर को कुसमी पहुंचा एवं उसने तीनों को बेतला नेशनल पार्क, गढ़वा घूमने जाने के लिए कहा। तीनों तैयार हो गए तो उन्हें बाइक में बैठाकर वह चांदो के रास्ते बलरामपुर पहुंचा। चांदों में चारों की मुलाकात आरिफ से भी हुई थी। आरिफ वहां से करचा चला गया था। वहां से वह रात को मोख्तार के घर बलरामपुर पहुंचा।
मुख्य आरोपी मोख्तार को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस
आरिफ ने पहले प्रेमिका को मारा चाकू, फिर तीनों की हत्या कुसमी थाना प्रभारी संत लाल आयाम ने बताया कि मोख्तार के घर में आरिफ के पहुंचने पर पांचों ने साथ में खाना खाया। जब कौशल्या, मुस्कान एवं मिंटू सो गए तो आरिफ ने प्रेमिका मुस्कान के पेट में चाकू मार दिया। उसकी चीख सुनकर कौशल्या जाग गई तो मोख्तार ने उसके एवं मुस्कान के सिर पर कुल्हाड़ी के पास से वार कर दिया।
मां-बेटी बेहोश हो गए तो दोनों भाई उन्हें लेकर घर के बाहर आए और कुल्हाड़ी से गले पर भी वार किया। इस बीच मिंटू ठाकुर की भी नींद खुल गई तो दोनों भाईयों ने उसके भी सिर पर वार कर उसे मार डाला।
खेत के नाले में शव फेंक हुए फरार तीनों की हत्या के बाद मोख्तार और आरिफ ने तीनों के शव को एक-एक कर धान के खेत में नाले में फेंक दिया। शवों को फेंकने के बाद घर में फैले खून को साफ किया एवं दोनों भाग निकले। मोख्तार वहां से चैनपुर, झारखंड चला गया। वहीं आरिफ भी भाग गया था।
दोनों भाईयों को कोर्ट में किया गया पेश, गए जेल कुसमी पुलिस ने मामले में दोनों भाईयों के खिलाफ धारा 103(1), 238, 140(3), 138(2) के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें राजपुर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से दोनों को जेल भेज दिया गया है।