बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला के परिजनों से सफाई कराने का मामला सामने आया था। कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए ड्यूटी नर्स अमिता मिंज और वार्ड आया अनिता सिंह को निलंबित कर दिया है।
.
दरअसल, वाड्रफनगर में गैना गांव से महिला शांति प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी। प्रसव के दौरान ओवर ब्लीडिंग से महिला की स्थिति गंभीर हो गई। गर्भवती महिला के साथ आई बसंती सिंह ने बताया था कि स्टाफ नर्स अनीता सिंह और वार्ड आया ने कहा कि साफ-सफाई किए बगैर अस्पताल से जाना मत। प्रसव वार्ड की सफाई करने के लिए दोनों नर्स ने उन्हें मजबूर किया।
दैनिक भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने कार्रवाई की है।
प्रसव के दौरान ओवर ब्लीडिंग की स्थिति में ड्यूटी नर्स ने महिला के परिजनों पर अपना गुस्सा निकाला और उन्हें अस्पताल में सफाई करने के लिए मजबूर किया। दैनिक भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद मामले में कार्रवाई हुई है। फिलहाल महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।