Ballot paper of a government employee goes viral | सरकारी कर्मचारी का बैलेट पेपर वायरल: निर्वाचन विभाग जांच में जुटा, डूंगरपुर जिले में कार्यरत कार्मिक का है पेपर – Banswara News

बांसवाड़ा1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
वायरल बैलेट पेपर। - Dainik Bhaskar

वायरल बैलेट पेपर।

बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट पर मतदान शुक्रवार सुबह से होना है। लेकिन गुरुवार देर शाम एक सरकारी कार्मिक का बैलेट पेपर वायरल हो गया। जिसमें साफ तौर पर एक प्रत्याशी विशेष को वोट करने के बाद तीर का निशान बनाकर वोट करने की अपील की गई। जिस कार्मिक ने यह कारस्तानी की उसका बैलेट नंबर 112369 है। इसकी जानकारी बांसवाड़ा जिला प्रशासन के पास पहुंची तो प्रशासन हरकत में आया। तत्काल बैलेट नम्बर से कार्मिक की पहचान करने में जुट गए। हालांकि जो नम्बर बैलेट का है वो बांसवाड़ा जिले का नहीं है। कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने बताया कि यह मैनर्स डूंगरपुर जिले को इश्यू हुआ है। अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार यह कार्मिक एमबीसी का कोई जवान है। इसकी जानकारी डूंगरपुर कलेक्टर को दी है। वहीं दूसरी ओर डूंगरपुर कलेक्टर अंकित कुमारसिंह ने बताया कि जिसके नाम से यह डाक मतपत्र जारी हुआ है, वह बांसवाड़ा जिले में एमबीसी में कार्यरत है। इसकी जानकारी बांसवाड़ा एसपी को दी है। इस पर कार्रवाई उनके स्तर पर होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *