Bajaj Pulsar NS400Z launched in India at ₹ 1.85 lakh | बजाज पल्सर NS400Z भारत में ₹1.85 लाख में लॉन्च: बाइक में ABS और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स, ट्रायम्फ स्पीड 400 से मुकाबला


नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बजाज ऑटो इंडिया ने आज (3 मई) भारत में अपनी सबसे पावरफुल बाइक बजाज पल्सर NS400Z लॉन्च कर दी है। बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, डुअल चैनल ABS और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है।

कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपए रखी है। यह कीमत बजाज डोमिनार 400 से 45,815 रुपए कम और पल्सर N250 से सिर्फ 34,171 रुपए ज्यादा है, जो इसे 400cc सेगमेंट में सबसे सस्ती स्ट्रीट-नेक्ड मोटरसाइकिल बनाता है।

बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है, इच्छुक ग्राहक इसे 5000 रुपए की टोकन मनी देकर ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। बाइक का मुकाबला स्पोर्टी 400cc सेगमेंट में KTM ड्यूक 390, ट्रायम्फ स्पीड 400, TVS अपाचे RTR 310 और हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 से है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *