Bail granted to Abhay-Feroz, bail granted to Yahya Dhebar rejected | जग्गी हत्याकांड: अभय-फिरोज को जमानत, याह्या ढेबर की खारिज – Raipur News

प्रदेश में एनसीपी नेता राम अवतार जग्गी हत्याकांड में आरोपी याह्या ढेबर की नियमित जमानत याचिका खारिज हो गई है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के दौरान याचिका खारिज की है। वहीं इसी मामले में अभय गोयल और फिरोज सिद्दीकी को जमानत मिल गई है

.

वहीं अन्य आरोपियों की याचिका पर 9 दिसंबर को सुनवाई होगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी हत्याकांड में दोषी पूर्व पुलिस अधिकारी एएस गिल, वीके पांडे और आरसी त्रिवेदी समेत 6 लोगों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। 7 महीने पहले छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को लेकर जग्गी हत्याकांड में सभी दोषियों की सजा बरकरार रखी थी। इसके बाद दोषियों ने कोर्ट में सरेंडर किया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *