Bahadurgarh girl Missing SC-BC society meeting | बहादुरगढ़ में 22 दिन बाद भी नहीं मिली लापता लड़की: एससी-बीसी समाज ने की महापंचायत; बोले- 27 से एसडीएम ऑफिस पर देंगे धरना – bahadurgarh (jhajjar) News


एससी-बीसी समाज ने की महापंचायत।

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में 22 दिन से लड़की लापता है। जिसको लेकर बागवाला मोहल्ले में हल्का स्तरीय एससी-बीसी समाज ने महापंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में हल्के से सैकड़ों लोग शामिल हुए। पंचायत की अध्यक्षता कृष्ण प्रधान ने की।

.

पूर्व पार्षद संदीप ने बताया कि एससी-बीसी समाज पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहे हैं। इस सब का समाधान समाज को मिलकर करना होगा। पूर्व पार्षद राजेश ने बताया कि 27 तारीख शुक्रवार को अनिश्चितकालीन धरना एसडीएम कार्यालय में शुरू किया जाएगा। धरने पर समाज का बच्चा-बच्चा इकट्ठा होगा।

पूर्व सरपंच दिनेश ने बताया कि यदि लड़की पारुल की खोज सरकार एवं पुलिस प्रशासन ने समय पर की होती, तो शायद आज तक पारुल मिल गई होती। हमें यह धरना प्रदर्शन करने की आवश्यकता नहीं होती।

पीड़ित परिवार के साथ है एससी-बीसी समाज- अध्यक्ष

दलित महासभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र लूखड ने बताया कि पूरे बहादुरगढ़ का एससी-बीसी समाज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि लगभग 22 दिन हो गए हैं। शिव चौक की बेटी 13 वर्षीय पारुल को घर से गायब हुए, लेकिन शासन प्रशासन अब तक कोई भी पता नहीं लगा पाया है।

उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर से बहादुरगढ़ के एसडीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। सरकार से गुहार लगाई जाएगी की पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द उनकी बेटी पारुल को लाकर परिवार वालों तक पहुंचने का कार्य करें। ल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *